साल के आखिर में इन 5 स्मार्टफोन पर मिल रहा है 32 हजार रुपए तक की छूट, जो हैं दुनिया के सबसे अच्छे फोन
नई दिल्ली. इस साल देश में कई महंगे और स्मार्ट फीचर वाले शानदार स्मार्टफोन लॉन्च हुए हैं। प्रीमियम स्मार्टफोन की मांग भी पिछले कुछ सालों के मुकाबले भारत में बढ़ी हैं। वनप्लस, आईफोन या फिर कोई अन्य सभी की बिक्री में बढ़त दर्ज की गई है। साल का आखिरी महीना शुरू हो गया है ऐसे में कंपनियां अपने उत्पादों पर भारी छूट भी दे रही हैं। खास बात यह है कि इन स्मार्टफोन पर जितना छूम मिल रहा है इसमें यूजर कोई अन्य स्मार्टफोन भी खरीद सकता है। छूट देने वाली कंपनियों में वनप्लस, आईफोन और सैमसंग जैसे ब्रैंड भी शामिल हैं। तो आईए जाने किन पर कितना मिल रहा है छूट....
Samsung Galaxy S9 प्लस पर अभी सबसे ज्यादा की छूट दी जा रही है, जिसका दाम करीब 32,501 रुपए कम कर दिया गया है। इसमें 3000 mAh की बैटरी के साथ साथ 8 मेगा पिक्सल का दमदार कैमरा भी दिया जा रहा है। छूट के बाद इसकी कीमत 29,999 रुपए है।
OnePlus 7 Pro पर करीब 10,000 रुपए की छूट मिल रही है। 8GB रैम वाले वैरियंट को अभी 42,999 रुपए में खरीदा जा सकता है। इसमें 4000mAH की दमदार बैटरी दी जा रही है।
Apple के Iphone XR के 64 GB वाले वैरियंट वाले स्मार्टफोन को 47,900 रुपए में खरीदा जा सकता है। पिछले दिनों ही इस फोन की कीमत करीब 29,000 रुपए कम की गई है।
Apple का Iphone XS के 64GB वाले वैरियंट की कीमत में 14,910 रुपए की छूट दी जा रही है। इस छूट के बाद अब यह फोन यूजर को करीब 85,000 रुपए की मिल रही है।
इस साल लॉन्च हुए Xiaomi Redmi Note 7 Pro पर 5000 रुपये का प्राइस कट मिल रहा है। दाम घटने के के बाद इसके 4जीबी रैम वाले वेरियंट की कीमत 11,999 रुपये हो गई है।