Bitcoin में फिर आई तेजी, 50 हजार डॉलर के पार पहुंचा दाम, बढ़ रहा क्रिप्टोकरंसी में निवेश

बिजनेस डेस्क। दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरंसी (Cryptocurrency) बिटकॉइन (Bitcoin) की कीमतों में एक बार फिर तेजी आई है। पिछले बुधवार को इसमें 5 फीसदी का इजाफा हुआ और अब बिटकॉइन की कीमत 50,942.58 डॉलर हो गई है। यह पहले के भाव से 2,426.23 डॉलर ज्यादा है। हाल ही में बिटकॉइन की कीमतों में कमी आई थी। बता दें कि 8 फरवरी को इसका भाव 60 हजार डॉलर के करीब था, वहीं 28 फरवरी को यह अपने सबसे निचले स्तर पर आ गया था।
(फाइल फोटो)
 

Asianet News Hindi | Published : Mar 5, 2021 2:20 AM IST
16
Bitcoin में फिर आई तेजी, 50 हजार डॉलर के पार पहुंचा दाम, बढ़ रहा क्रिप्टोकरंसी में निवेश
2021 की शुरुआत में बिटकॉइन की कीमत में 70 फीसदी का उछाल आया। इसने 58,354.14 डॉलर के रिकॉर्ड स्तर को छू लिया था। करीब 1 साल पहले इसकी 1 यूनिट की कीमत 10 हजार डॉलर थी। (फाइल फोटो)
26
इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली अमेरिकी कंपनी टेस्ला (Tesla) ने जब बिटकॉइन में निवेश किया, तब इसकी कीमतों में तेजी से उछाल आया। बता दें कि टेस्ला सहित कई कंपनियों ने बिटकॉइन को डिजिटल करंसी के तौर पर मंजूरी दे दी है। (फाइल फोटो)
36
टेस्ला के अलावा दिग्गज इन्श्योरेंस कंपनी मास-म्यूचुअल, एसेट मैनेजर गैलक्सी डिजिटल होल्डिंग, ट्विटर के सीईओ जैक डोरसी की पेमेंट कंपनी स्क्वेयर ने भी बिटकॉइन में बड़े पैमाने पर निवेश किया है। यह भी एक वजह है कि इसकी कीमतें काफी बढ़ गई हैं। (फाइल फोटो)
46
कुछ समय पहले टेस्ला ने कहा था कि वह बिटक्‍वाइन में 1.5 अरब डॉलर का निवेश करने जा रही है। साथ ही, कंपनी ने यह भी कहा था कि वह अपने प्रोडक्‍ट्स की खरीदारी पर बिटक्‍वाइन के जरिए भुगतान को मंजूरी देने की योजना पर काम कर रही है। इससे भी बिटक्‍वाइन में तेजी दर्ज की गई। (फाइल फोटो)
56
अमेरिका के वर्जीनिया के ब्लू रिज बैंक ऑफ शर्लोविला ने कहा कि वह पहला कमर्शियल बैंक बनेगा, जो अपनी ब्रांच में बिटक्‍वाइन का एक्सेस उपलब्ध कराएगा। वहीं, भारत ने बिटकॉइन समेत सभी क्रिप्टोकरंसी को मान्यता देने से इनकार कर दिया है। (फाइल फोटो)
66
हाल ही में भारत ने कहा कि वह किसी भी क्रिप्टोकरंसी को मान्यता नहीं देगा। भारत सरकार ने कहा है कि वह अपनी डिजिटल करंसी लाने की योजना पर काम कर रही है। बहरहाल, जो लोग बिटकॉइन में निवेश कर रहे हैं, उनके लिए किसी करह की कोई रेग्युलेटरी अथॉरिटी नहीं है। (फाइल फोटो)
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos