एसेट क्वालिटी में सुधार
एसबीाई की एसेट क्वालिटी में सुधार हुआ है। बैंक का ग्राॉस एनपीए जून तिमाही में 5.44 फीसदी रह गया है। पिछले साल समान अवधि में यह 7.53 फीसदी था। बैंक का नेट एनपीए घट कर 1.8 फीसदी रह गया, जो पिछले साल 3.07 फीसदी था। बैक का फंसा हुआ लोन कम होने से एकल शुद्ध लाभ 81 फीसदी बढ़ कर 4,189.34 करोड़ रुपए हो गया है, नहीं इंटिग्रेटेड प्रॉफिट 62 फीसदी बढ़ कर 4,776.50 करोड़ रुपए हो गई है। बैंक की आय 87,984.33 करोड़ रुपए रही है, वहीं नेट इंटरेस्ट इनकम 26,641 करोड़ रुपए है।
(फाइल फोटो)