Published : Feb 01, 2020, 01:46 PM ISTUpdated : Feb 01, 2020, 01:49 PM IST
नई दिल्ली. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण नए दशक के पहले आम बजट 2020-21 को पेश करने के लिए संसद भवन हल्दी जैसे पीले रंग की साड़ी में आईं। वह चटख लाल रंग के बस्ते में बजट दस्तावेज लेकर लोकसभा पहुंची, बस्ते से बजट दस्तावेज निकालने में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने उनकी मदद की। सोशल मीडिया पर वित्तमंत्री की इस पीली साड़ी ने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया, वे बेहद सौम्य और शिष्ट अंदाज में बजट पेश करने पहुंची पर पीली साड़ी पहनने के पीछे एक बहुत बड़ा कारण भी है।
बजट पेश करने के खास दिन वित्तमंत्री ने पीली साड़ी पहनने को चुना इसके पीछे उनका धार्मिक अध्यात्मिक विश्वास है।
26
दरअसल बसंत पंचमी के ठीक बाद पेश किए जा रहे इस बजट प्रस्तुति के मौके पर सीतारमण ने पीलेदरअसल बसंत पंचमी के ठीक बाद पेश किए जा रहे इस बजट प्रस्तुति के मौके पर सीतारमण ने पीले रंग साड़ी की साड़ी पहनी क्योंकि पीला रंग सुख-समृद्धि का प्रतीक माना जाता है। रंग साड़ी की साड़ी पहनी क्योंकि पीला रंग सुख-समृद्धि का प्रतीक माना जाता है।
36
इस दौरान वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने सफेद कुर्ता-पायजामा के साथ भूरे रंग की सदरी पहन रखी थी। इससे पहले ठाकुर ने सुबह अपने निवास पर पवनपुत्र हनुमान से देश की सुख समृद्धि के लिए प्रार्थना भी की।
46
निर्मला सीतारमण के बजट पेश करने का अंदाज पिछले वित्त मंत्रियों की तुलना में काफी अलग है। इससे पहले बीते साल जुलाई में अपने पहले बजट के दौरान वह सुनहरे बॉर्डर वाली गुलाबी रंग की साड़ी में आई थी। तब भी सोशल मीडिया पर उनकी जमकर सराहना हुई थी।
56
हालांकि जिस चीज ने लोगों का सबसे अधिक ध्यान खींचा वह उनका बस्ते में बजट दस्तावेजों को रखकर लाना रहा। इसकी तुलना परंपरागत भारतीय बही खातों के बस्ते से की गई।
66
इस पर भारत का राजकीय अशोक चिन्ह अंकित था। इससे पहले वित्त मंत्री परंपरागत रूप से चमड़े के गाढ़े कत्थई रंग के ब्रीफकेस में बजट दस्तावेज लाते थे।