Unseen Pics: कौन है फाइनेंस मिनिस्टर सीतारमण की बेटी? नाम और शोहरत से दूर करती हैं ये काम
नई दिल्ली. भारतीय फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण साल 2020-21 का आम बजट पेश कर लगातार चर्चा में हैं। इस दौरान वो काफी प्रभावशाली और आक्रमक अंदाज में संसद में बोलती नजर आईं। आम बजट के बाद से लोग सीतारमण के परिवार को विषय में भी जानना चाहते हैं। ऐसे में उनकी बेटी को लेकर भी चर्चा गर्म है। हर कोई जानना चाहता है कि आखिर फाइनेंस मिनिस्टर की बेटी कौन है और क्या करती हैं?
Asianet News Hindi | Published : Feb 1, 2020 11:39 AM IST / Updated: Feb 01 2020, 05:13 PM IST
बजट के बाद सीतारमण सुर्खियों में छाई हैं उनकी बेटी के बारे में जानने को लोग उत्सुक हैं ऐसे में हम आपको फाइनेंस मिनिस्टर की बेटी से जुड़ी दिलचस्प बातें बता रहे हैं।
देश के एक बेहद अहम पद को संभालती सीतारमण का परिवार सुर्खियों से दूर ही रहता है। उनके पति खुद एक मंझे हुए अर्थशास्त्री हैं। (सीतारमण पति और बेटी के साथ)
सीतारमण दिल्ली के जवाहर लाला नेहरू विश्वद्यालय से पढ़ी हैं। यहां से उन्होंने एमफिल किया है। जेएनयू में पढ़ाई के दौरान ही उनकी मुलाकात परकाला प्रभाकर से हुई थी, जिनसे 1986 में उनकी शादी भी हुई। (परिवार के साथ फाइनेंस मिनिस्टर)
दोनों की एक बेटी है वांगमयी प्रभाकर (Vangmayi Prabhakar) है जो एक फेमस राइटर हैं। वो एक प्रतिष्ठित अंग्रेजी अखबार में फीचर राइटर का काम कर रही हैं। वांगमयी सांस्कृतिक मामलों की रिपोर्टर हैं। वो कला, साहित्य और यूथ कल्चर से जुड़े मुद्दे कवर करती हैं। वो स्वभाव से डाउन टू अर्थ हैं और पढ़ने लिखने में रुझान रखती हैं। (सीतारमण की बेटी की बचपन की तस्वीर)
वांगमयी बजट 2020 के पेश होने पर संसद में मां को सपोर्ट करने पहुंची थी। इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। तस्वीरों में दिख रहा है कि निर्मला सीतारमण अपने परिवार के साथ संसद की सीढ़ियों पर चढ़ रही हैं। बता दें कि वांगमई पारकाला का आर्थिक मामलों से कुछ भी लेना देना नहीं है। (बजट पेश होने से पहले मां को सपोर्ट करने जाती बेटी)
इन्होंने अपनी पढ़ाई दिल्ली विश्वविद्यालय से की है। दिल्ली विश्वविद्यालय से इन्होंने अंग्रेजी लिट्रेचर में बीए और एमए की पढ़ाई की है। वहीं इन्होंने पत्रकारिता की पढ़ाई नॉर्थन विश्वविद्यालय से की है। (वांगमयी की तस्वीर)
बता दें कि बेटी के साथ साथ निर्मला सीतारमण के पति पारकला प्रभाकर भी देश के प्रतिष्ठित अखबार में कार्यरत हैं। बतौर पत्रकार वह कई बार सरकार व आर्थिक मामलो पर सवाल उठा चुके हैं। बीते दिनों आर्थिक संकट पर उन्होंने सवाल उठाया था। इसके बाद निर्मला सीतारमण ने मामले पर सफाई देते हुए बताया था कि हां देश के आर्थिक हालत में गिरावट आई है। ( फाइनेंस मिनिस्टर के पति)