बिजनेस डेस्क। 1 फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) केंद्रीय बजट पेश करेंगी। इस बजट से आम लोगों को काफी उम्मीदें हैं, लेकिन कोरोना महामारी (Covid-19 Pandemic) की वजह से देश आर्थिक मंदी का सामना करना रहा है और सरकार के सामने विकल्प कम हैं। कोरोना महामारी की वजह से लॉकडाउन लगाए जाने के चलते देश में आर्थिक मोर्चे पर ठहराव आ गया। इससे सरकार को राजस्व की कमी हुई है। ऐसी स्थिति में सरकार लोगों को कहां तक राहत दे सकेगी, यह कहना मुश्किल है। आम लोगों को उम्मीद है कि इस बजट में सरकार इनकम टैक्स में छूट की सीमा बढ़ा सकती है, वहीं विशेषज्ञों का मानना है कि टैक्स में कटौती की संभावना बहुत कम है। इस बजट में कोविड-19 सेस लगाया जा सकता है। जानें, इस बजट में सरकार क्या घोषणाएं कर सकती हैं। (फाइल फोटो)