बिजनेस डेस्क। वित्त वर्ष 2021-22 के लिए बजट पेश किए जाने में अब कम ही दिन बचे हैं। 1 फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) बजट पेश करेंगी। इस बजट को लेकर वैसे तो आम आदमी को राहत की कुछ उम्मीद है, लेकिन राजस्व के संकट से जूझ रही सरकार के पास बजट में लोगों को कुछ सौगात देने की गुंजाइश कम ही दिखती है। फिर भी माना जा रहा है कि सरकार इनकम टैक्स में छूट को लेकर बजट में प्रावधान कर सकती है। वहीं, कोरोना महामारी (Covid-19 Pandemic) के चलते हॉस्पिटलाइजेशन के खर्च को टैक्स डिडक्शन में शामिल किया जा सकता है। (फाइल फोटो)