मर्सडीज बेंज एस क्लास ( W221 Mercedes Benz S-Class)
रोल्स रॉयस और लोम्बर्गिनी मुंबई में रोज सफर करने के लिहाज से सही नहीं है। अनिल अंबानी कभी-कभी ही इन कारों में सवारी करते देखे जाते हैं, लेकिन मर्सडीज बेंज एस क्लास कार की सवारी वे अक्सर करते हैं। अनिल अंबानी भारत के उन चंद बिलिनेयर्स में एक हैं, जो खुद अपनी कार ड्राइव करते हैं। S-Class मर्सडीज बेंज की राइड कुछ ही लोग अफोर्ड कर सकते हैं। यह अल्टिमेट लग्जरी वाली और बेहद शानदार परफॉर्मेंस करन वाली जर्मन कार है।