दुनिया का सबसे बड़ा इलेक्ट्रॉनिक शो : मिल रहा रोबोट से लेकर पानी से चलने वाला स्पीकर तक, जानें और प्रोडक्ट्स

बिजनेस डेस्क। दुनिया के सबसे बड़े इलेक्ट्रॉनिक शो 'सीईएस 2021' (CES 2021) के आयोजन का आज दूसरा दिन है। बता दें कि यह आयोजन हर साल होता है, जिसमें लेटेस्ट इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स और गैजेट्स पेश किए जाते हैं। कुछ तो इवेंट में ही बिक्री के लिए उपलब्ध होते हैं, वहीं कुछ की लॉन्चिंग आगे होने वाली होती है। ऐसे प्रोडक्ट्स के मॉडल भी इस इवेंट में पेश किए जाते हैं, जो जल्द ही मार्केट में आने वाले होते हैं। बता दें कि CES दुनिया का सबसे बड़ा टेक इवेंट है। इसका आयोजन कन्ज्यूमर टेक्नोलॉजी एसोसिएशन (CTA) द्वारा किया जाता है। 
 

Asianet News Hindi | Published : Jan 13, 2021 8:28 AM IST
17
दुनिया का सबसे बड़ा इलेक्ट्रॉनिक शो : मिल रहा रोबोट से लेकर पानी से चलने वाला स्पीकर तक,  जानें और प्रोडक्ट्स
इस साल CES का आयोजन 11 जनवरी से शुरू हुआ। यह 14 जनवरी तक चलेगा। बता दें का CES का आयोजन पिछले 50 वर्षों से हो रहा है। जानें इस बार क्या खास प्रोडक्ट इस इवेंट में शोकेस किए जा रहे हैं।
27
'सीईएस 2021' में एक्ससेसरीज बनाने वाली कंपनी एम्पीयर (Ampere) एक खास ही ब्लूटूथ शॉवर स्पीकर पेश किया है। इसे स्मार्टफोन से कनेक्ट किया जा सकता है। बता दें कि इस स्पीकर को ऑन करने के लिए पावर प्लग से कनेक्ट करने की जरूरत नहीं होती है। यह वॉटर से पावर लेता है। जैसे ही आप शॉवर ऑन करेंगे, पानी से स्पीकर को पावर मिलने लगेगा और म्यूजिक बजने लगेगा। इस स्पीकर के पार्ट्स समुद्र में मिले प्लास्टिक कचरे को रिसाइकिल करके बनाया गया है। इस स्पीकर की बिक्री इस साल मई से होगी। यह पता नहीं चल सका है कि इसे भारत में कब तक लॉन्च किया जाएगा। इसकी कीमत करीब 7300 रुपए होगी।
37
इस 'सीईएस 2021' इवेंट में मोरबॉट स्काउट ऑटोनोमस होम रोबोट (Autonomous Home Robot) को पेश किया गया है। इस रोबोट को घर की निगरानी के लिए डिजाइन किया गया है। इसमें काफी एडवांस्ड सेंसर्स के साथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। इसमें कहीं कोई ब्लाइंड स्पॉट नहीं मिलता है और यह पूरे घर के एक-एक कोने की निगरानी कर पाने में सक्षम है।
47
इस ऑटोनोमस रोबोट की खासियत है कि यह फुल एचडी कैमरा विद नाइट विजन टेक्नीक और 4 WD मैकमन ओमनी डायरेक्शनल व्हील्स के साथ आता है। यह बताता रहता है कि किन चीजों की निगरानी चल रही है। इसे एलेक्सा (Alexa) और गूगल वॉइस असिस्टेंट (Google Voice Assistant) के जरिए कंट्रोल किया जा सकता है। यह रोबोट वॉटर रेजिस्टेंट है। यह कब से एवेलेबल होगा, इसकी जानकारी कंपनी ने नहीं दी है।
57
इस इवेंट में नॉर्डिक ट्रैक वॉल्ट प्रीमियर होम जिम भी पेश किया गया है। इसके जरिए घर पर बिना किसी ट्रेनर के सही तरीके से वर्कआउट किया जा सकता है। इसके साथ 60 इंच का मिरर भी मिलेगा, जिसमें यूजर अपना वर्कआउट फॉर्म, मूवमेंट और पोश्चर देख सकता है। गलत मूवमेंट करने पर मिरर विजुअल फीडबैक देगा, जिससे एक्सरसाइज का सही तरीका सीखा जा सकता है। इसमें 32 इंच का एक स्मार्ट एचडी टचस्क्रीन भी है, जिससे वर्कआउट लाइब्रेरी को एक्सेस किया जा सकता है। यह फिलहाल अमेरिका में ही मिलेगा। इसकी कीमत करीब 1 लाख 45 हजार रुपए के करीब होगी।
67
दुनिया के इस सबसे बड़े टेक इवेंट में टचलेस डोरबेल भी पेश की गई है। कोरोना महामारी के इस दौर में यह टचलेस डोरबेल किसी तरह के संक्रमण से घर में रहने वाले लोगों और विजिटर्स को बचाने के काम आएगी। यह टचलेस वीडियो डोरबेल है। इसमें अगर कोई डोरमेट पर खड़ा होगा तो घंटी बजेगी और मोबाइल फोन पर भी अलर्ट मिलेगा। इस टचलेस डोरवेल में लाइव एचडी वीडियो, स्मार्ट वीडियो क्लिप और टू-वे ऑडियो की सुविधा भी मिलती है। इसके जरिए यूजर डोर को लॉक और अनलॉक भी कर सकता है। यह कबसे मिलेगी और कहां-कहां मिलेगी, इसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है। इसकी कीमत करीब 15 हजार रुपए होगी।
77
इस इवेंट में आर्कएक्स स्पोर्ट्स रिंग भी पेश किया गया है। इससे फोन और स्पीकर को कंट्रोल किया जा सकेगा। यह ऐसी स्पोर्ट्स रिंग है, जिसे बाइक चलाते वक्त भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इस रिंग में एक जॉयस्टिक भी लगी है। इस जॉयस्टिक से फोन कॉल का जवाब देने के साथ ही गाने भी बदले जा सकते हैं। इस रिंग को किसी भी ब्लूटूथ नियंत्रित डिवाइस से जोड़ा जा सकता है। इसे वायरलेस कैमरा और स्पीकर से कनेक्ट किया जा सकता है। यह एंड्रॉइड और iOS कम्पैटिबल ऐप के साथ आता है। इसमें इमरजेंसी अलॉर्म और स्मार्टवॉच के लिए अलग-अलग सेटिंग कस्टामाइज किया जा सकता है। यह अमेरिका और यूके मे एवेलेबल होगा। इसकी कीमत करीब 7200 रुपए होगी।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos