बिजनेस डेस्क। एक मैनेजमेंट ट्रेनी से अपने करियर की शुरुआत करके चंदा कोचर (Chanda Kochhar) लगातार तरक्की करते हुए आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) के सीईओ (CEO) पद पर पहुंच गईं। बैंकिंग सेक्टर में उन्होंने पुरुषों के वचर्स्व और एकाधिकार को खत्म किया। चंदा कोचर करोड़ों के दौलत की मालकिन बन गईं। इसके अलावा, उन्हें सरकार से भी सम्मान मिला। लेकिन एक गलती ने उनके पूरे करियर को दागदार बना दिया और उन्हें पद भी छोड़ना पड़ा। आज उनकी संपत्ति तक कुर्क की जा चुकी है। जानें, भारतीय कॉरपोरेट जगत की बड़ी शख्सियत में शुमार चंदा कोचर के सफरनामे के बारे में।