एनएसई की पूर्व सीईओ चित्रा रामकृषण (NSE former CEO Chitra Ramakrishna) ने एक योगी की सलाह पर फैसले लिए, लेकिन वो योगी कौन है किसी को इस बात की जानकारी नहीं है। सीबीआई (CBI Investigation) इस पूरे मामले की जांच कर रही है। सूत्रों के अनुसार इस योगी का ना तो हिमालय से कोई रिश्ता है ना ही यह कोई बाबा है। इस बात की संभावना जताई जा रही है कि यह कोई फाइनेंस मिनिस्ट्री (Finance Ministry) का कोई बड़ा ऑफिशियल है। जिसने चित्रा को बड़ा बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। चित्रा पर योगी के साथ सीक्रेट बातें शेयर करने के आरोप है। जिसके लिए उनपर 3 करोड़ रुपए का आरोप भी लगाया गया था।