सरकार ने नियम में किया बदलाव
बांस को लेकर सरकार ने पेड़ों से जुड़ी अपनी नीति में बदलाव किया है, ताकि किसानों को इसकी खेती में कोई परेशानी नहीं हो। जनवरी, 2018 से सरकार ने बांस को पेड़ की कैटेगरी से हटा दिया है। इससे बांस का पेड़ काटने पर किसानों पर फॉरेस्ट एक्ट नहीं लगेगा। हालांकि, यह नियम सिर्फ निजी जमीन पर लगे बांस के पेड़ों पर ही लागू होगा। फॉरेस्ट डिपार्टमेंट की जमीन पर लगे बांसों को कोई नहीं काट सकता है।