कोरोना वायरस के खौफ से मार्केट में खलबली, इन चीजों के बढ़े दाम तो 'पानी के भाव' हुई इनकी कीमत

नई दिल्ली: दुनिया के करीब 80 देशों में फैल चुके कोरोना वायरस का असर अब बाजार पर भी दिखने लगा है। कोरोना वायरस के वजह से कई चीजों के दाम असमान छु रहें हैं वहीं दुनिया भर के शेयर मार्केट में भी भारी गिरावट देखने को मिली है। वहीं इससे अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन भी चौपट हुआ है इसके अलावा पेट्रोल की कीमतों में कमी आई है। हवाई किराया काफी कम हुआ है। कैब का किराया भी कम हुआ है। आइए  एक नजर डालते हैं कोरोना वायरस से प्रभावित बाजार के हालात पर-

Asianet News Hindi | Published : Mar 5, 2020 9:30 AM IST / Updated: Mar 05 2020, 05:24 PM IST
17
कोरोना वायरस के खौफ से मार्केट में खलबली, इन चीजों के बढ़े दाम तो 'पानी के भाव' हुई इनकी कीमत
हवाई यात्रा की कीमतों में गिरावट: कोरोना का असर चीन के एयरलाइंस कंपनियों पर पड़ा है ग्राहकों के न मिलने की वजह से चीनी एयरलाइंस 13 डॉलर में हवाई टिकटें बेच रहे हैं। यानि आप लगभग 960 रुपये में हवाई सफर कर सकते हैं। आपको बता दें कि एक चीनी एजेंसी की खबर के अनुसार अब तक चीन में एयरलाइंस कंपनियों को 10 बिलियन यूआन का नुकसान हुआ है।
27
शेयर मार्केट में गिरावट: कोरोना वायरस के असर से शेयर मार्केट में भी काफी गिरावट देखी जा रही है। इसका ताजा उदहारण है की दुनिया के कई अरबपतियों ने मार्केट में सुस्ती के कारण अरबों रुपए गवां दिए। अकेले मुकेश अंबानी ने मार्केट में उतर-चढ़ाव के चलते 36000 करोड़ रुपए गवां दिए।
37
पेट्रोल की कीमतों पर असर: कोरोना की वजह से वैश्विक स्तर पर क्रूड ऑयल की कीमतों में भी भारी गिरावट आई है। इस वजह से पेट्रोल की कीमतों में कमी आई है। एक खबर के अनुसार, चाइना तेल बाजार एक बड़ा ग्राहक है। लेकिन कोरोना वायरस के हमले के बाद से चीन से तेल के आयात में भारी कमी आई है।
47
अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन पर पड़ रहा असर: कोरोना वायरस की वजह से अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन पर भी भारी असर पड़ा है। कोरोना वायरस के खतरे के कारण इटली, जापान, ईरान और साउथ कोरिया के यात्रियों के वीजा पर रोक लगा दी है। भारतीयों को भी इन देशों की यात्रा से बचने की एडवायजरी जारी की गई है। ऐसे ही एडवाइजरी अन्य देशों में भी जारी की गई हैं। पर्यटन चौपट होने से होटल कारोबार, कैब और रेस्टोरेंट कारोबार पर भी असर पड़ा है।
57
सैनेटाइजर और मास्क के दाम बढ़े: एन 95 मास्क की कोरोना से संक्रमित देशों में भारी मांग है। अगर बात भारत की करें तो नोएडा, दिल्ली, बेंगलुरू समेत तमाम शहरों में मास्क और हैंड सैनेटाइजर की डिमांड बढ़ी है। डिमांड बढ़ने के साथ ही इनकी कीमतों में भी उछाल देखने को मिला है। इसके अलावा सामान्य सर्जिकल मास्क के दामों में भी बढ़ोत्तरी हुई है। एक खबर के अनुसार N95 मास्क बनाने वाली कंपनियों ने कोरोना वायरस के चलते अपना प्रोडक्शन बढ़ाया है।
67
ऑटो सेक्टर के कलपुर्जों की सप्लाई घटी: दुनिया की फैक्ट्री कहे जाने वाले चाइना में कोरोना वायरस के कारण कई फैक्ट्री बंद चल रही हैं। इसका असर ऑटो सेक्टर पर देखा जा रहा है भारत में कई ऑटो मैन्युफैक्चर पार्ट्स के लिए चीन पर निर्भर रहते हैं और सप्लाई नहीं मिलने के कारण उनके प्रोडक्शन पर असर पड़ रहा है।
77
स्मार्टफोन की कंपनियां भी परेशान: ऑटो सेक्टर की तरह चीन में कई स्मार्टफोन के पार्ट्स भी बनते हैं। स्मार्टफोन के पार्ट्स सप्लाई न होने के कारण मोबाइल मैन्युफैक्चर को स्मार्टफोन अस्सेम्बल करने में दिक्कत आ रही है जिससे प्रोडक्शन में कमी आ रही है।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos