बिजनेस डेस्क। अब शायद ही कोई बैंकों के काउंटर पर जाकर पैसे निकालता हो। हर जगह एटीएम (ATM) की सुविधा हो जाने से लोगों को काफी आसानी हो गई है। यहां तक कि छोटे कस्बों में भी एटीएम की सुविधा उपलब्ध हो गई है। गांवों में जिन लोगों ने पोस्ट ऑफिस या को-ऑपरेटिव बैंकों में अकाउंट खोल रखे हैं, उन्हें भी एटीएम की सुविधा मिली हुई है। जन धन खाता रखने वालों को भी रूपे कार्ड (RuPay) जारी किए जाते हैं। एटीएम से पैसा निकालने के लिए कार्ड और पिन की जरूरत होती है। लेकिन अब बिना कार्ड के ही एटीएम से पैसे निकालने की सुविधा शुरू हो चुकी है। यह तेजी से बदलती हुई टेक्नोलॉजी का चमत्कार है। इस सुविधा की शुरुआत डीसीबी बैंक (DCB Bank) ने साल 2016 में ही की थी।
(फाइल फोटो)