बिजनेस डेस्क। सीनियर सिटिजन्स के लिए सबसे बड़ी समस्या यह होती है कि वे कहां निवेश करें, जिससे उन्हें एक तय राशि नियमित तौर पर मिलती रहे। जिन लोगों को पेंशन मिलती है, उन्हें गुजारे में ज्यादा दिक्कत नहीं होती। लेकिन ऐसे लोगों की भी कोई कमी नहीं है, जो प्राइवेट सेक्टर की ऐसी नौकरियां करते हैं, जिनमें पेंशन का कोई प्रोविजन नहीं होता। इन्हें रिटायरमेंट पर ग्रैच्युटी और पीएफ का ही लाभ मिल पाता है। सीनियर सिटिजन्स के लिए वैसे तो इन्वेस्टमेंट की कई योजनाएं हैं, लेकिन पोस्ट ऑफिस की मंथली सेविंग्स स्कीम सबसे अच्छी है।