Post Office की स्कीम में पेरेंट्स के नाम करें ये काम, हर महीने 9 हजार रुपए से ज्यादा बढ़ जाएगी घर की कमाई

बिजनेस डेस्क। सीनियर सिटिजन्स के लिए सबसे बड़ी समस्या यह होती है कि वे कहां निवेश करें, जिससे उन्हें एक तय राशि नियमित तौर पर मिलती रहे। जिन लोगों को पेंशन मिलती है, उन्हें गुजारे में ज्यादा दिक्कत नहीं होती। लेकिन ऐसे लोगों की भी कोई कमी नहीं है, जो प्राइवेट सेक्टर की ऐसी नौकरियां करते हैं, जिनमें पेंशन का कोई प्रोविजन नहीं होता। इन्हें रिटायरमेंट पर ग्रैच्युटी और पीएफ का ही लाभ मिल पाता है। सीनियर सिटिजन्स के लिए वैसे तो इन्वेस्टमेंट की कई योजनाएं हैं, लेकिन पोस्ट ऑफिस की मंथली सेविंग्स स्कीम सबसे अच्छी है।

Asianet News Hindi | Published : Jun 25, 2020 10:58 AM / Updated: Jun 25 2020, 02:55 PM IST
111
Post Office की स्कीम में पेरेंट्स के नाम करें ये काम, हर महीने 9 हजार रुपए से ज्यादा बढ़ जाएगी घर की कमाई

इसमें जमा राशि पर हर महीने रिटर्न हासिल किया जा सकता है। सीनियर सिटिजन्स के लिए इस स्कीम में खास सुविधाएं हैं। वैसे कोई चाहे तो अपने रिटायर्ड पेरेंट्स के लिए पैसा लगा कर उनके नाम पर इस स्कीम में अकाउंट खुलवा सकता है और प्रति माह 9 हजार रुपए से भी ज्यादा की कमाई कर सकता है। 

211

क्या है वरिष्ठ नागरिक बचत योजना
वरिष्ठ नगरिक बचत योजना (SCSS) एक सरकार समर्थित योजना है। यह 60 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए बनाई गई है। खाता खोलने की तारीख से 5 साल के बाद इस योजना में राशि मेच्योर होती है। यह अवधि एक बार 3 साल के लिए बढ़ाई जा सकती है। 

311

बैंकों और पोस्ट ऑफिस में उपलब्ध
वरिष्ठ नागरिक बचत योजना पोस्ट ऑफिस के अलावा सार्वजनिक और निजी क्षेत्र के बैंकों में भी उपलब्ध है। सरकार समर्थित योजना होने के कारण बैंक और पोस्ट ऑफिस, दोनों में SCSS पर समान नियम और शर्तें लागू होती हैं। 

411

ब्याज दर
जनवरी से मार्च 2019 के लिए  SCSS की ब्याज दर 8.6 फीसदी निर्धारित की गई थी, लेकिन अब इसमें ब्याज दर 7.4 फीसदी है। इतना ज्यादा ब्याज किसी भी दूसरी बचत योजना पर नहीं मिलता। 

511

55 साल की उम्र में भी कर सकते निवेश
वैसे तो पोस्ट ऑफिस की वरिष्ठ नागरिक बचत योजना 60 साल और इससे ज्यादा की उम्र के रिटायर्ड लोगों के लिए है, लेकिन जो लोग  55 साल की उम्र में रिटायर हो जाते हैं, वे भी इस स्कीम में निवेश कर सकते हैं। 
 

611

कितना कर सकते हैं निवेश
वरिष्ठ नागरिक बचत योजना में कम से कम 1000 रुपए और अधिकतम 15 लाख रुपए का निवेश किया जा सकता है। इस स्कीम के तहत एक लाख रुपए से कम की राशि नकद जमा की जा सकती है। एक लाख से ज्यादा जमा करने के लिए चेक और  डिमांड ड्राफ्ट का उपयोग करना जरूरी है।

711

टैक्स में छूट
वरिष्ठ नागरिक बचत योजना में निवेश की गई रकम पर आयकर अधिनियम 1961 की धारा 80 C के तहत आयकर में कटौती का लाभ मिलता है। इसमें ब्याज पर टैक्स नहीं लगता। अगर ब्याज की राशि एक वित्त वर्ष में 50 हजार रुपए से ज्यादा है तो स्रोत पर टैक्स कटौती (TDS) कमाए गए ब्याज पर लागू होगी। SCSS में निवेश पर TDS कटौती की यह सीमा 2020-21 के बाद से लागू है। 
 

811

कैसे खोलें खाता
किसी भी पोस्ट ऑफिस में वरिष्ठ नागरिक बचत योजन में खाता खोला जा सकता है।  फिलहाल, ऑनलाइन यह खाता खोलने की सुविधा नहीं है। इसके लिए SCSS एप्लिकेशन फॉर्म भर कर जरूरी डॉक्युमेंट्स के साथ पोस्ट ऑफिस में जमा कराना होगा। 

911

क्या डॉक्युमेंट्स हैं जरूरी
खाता खोलने के लिए पैन कार्ड और आधार कार्ड जरूरी होगा। पति या पत्नी के साथ जॉइंट अकाउंट खोलने पर पति या पत्नी का नाम, आयु और पता का उल्लेख करना होगा। इसके साथ ही नॉमिनी का नाम, उसकी उम्र और पता का उल्लेख करना होगा। अगर नॉमिनी एक से ज्यादा हों, तो सबकी व्यक्तिगत जानकारी देनी होगी। 

1011

मेच्योरिटी से पहले भी निकाल सकते हैं पैसे
वरिष्ठ नागरिक बचत योजना मे मेच्योरिटी से पहले पैसे निकालने की इजाजत है, लेकिन खाता खोलने की तारीख से 2 साल पूरा होने से पहले योजना बंद करने पर जमा राशि का 5 फीसदी जुर्माने के रूप में काट लिया जाता है। वहीं, 2 साल से 5 साल के बीच योजना से बाहर निकलने पर जमा राशि का 1 फीसदी जुर्माने के रूप में काटा जाता है। 

1111

कैसे होता है भुगतान
पोस्ट ऑफिस की मासिक निवेश योजना में भुगतान हर महीने भी लिया जा सकता है। हालांकि, वरिष्ठ नागरिक बचत योजना में खाते में राशि कंपाउंड रूप में जमा होती है और भुगतान वार्षिक होता है। यह भुगतान अपने आप उस पोस्ट ऑफिस के खाते में जमा हो जाता है, जहां खाता खोला गया हो। निवेश की कई राशि के मुताबिक भुगतान होता है। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos