Dhanteras 2020: गोल्ड और डायमंड जूलरी खरीदने पर जानें मशहूर ब्रांड्स क्या दे रहे हैं ऑफर

बिजनेस डेस्क। आज धनतेरस का त्योहार है। इस मौके पर सोना खरीदने की परंपरा है। ज्यादातर लोग धनतेरस के दिन गोल्ड जूलरी खरीदना पसंद करते हैं। इसे शुभ माना गया है। कुछ लोग इस मौके पर डायमंड की जूलरी भी खरीदते हैं। वहीं, सोने और चांदी के सिक्के भी धनतेरस के दिन खरीदे जाते हैं। इस मौके पर मशहूर ज्वैलरी ब्रांड्स गोल्ड और डायमंड जूलरी पर कई तरह के ऑफर्स दे रहे हैं। ऑफर्स में मेकिंग चार्ज पर डिस्काउंट से लेकर फ्री गोल्ड और सिल्वर कॉइन तक दिया जा रहा है। जानते हैं इस दिवाली और धनतेरस पर तनिष्क (Tanishq), मालाबार गोल्ड एंड डायमंड्स (Malabar Gold & Diamonds) जैसे जूलरी ब्रांड्स कस्टमर्स के लिए क्या ऑफर दे रहे हैं।
(फाइल फोटो)
 

Asianet News Hindi | Published : Nov 12, 2020 7:26 AM IST / Updated: Nov 12 2020, 12:59 PM IST
17
Dhanteras 2020: गोल्ड और डायमंड जूलरी खरीदने पर जानें मशहूर ब्रांड्स क्या दे रहे हैं ऑफर

मालाबार गोल्ड एंड डायमंड्स
मालाबार गोल्ड एंड डायमंड्स (Malabar Gold & Diamonds) ने हाल ही में ‘वन नेशन वन गोल्ड रेट’ ऑफर लॉन्च किया है। इस ऑफर के तहत कंपनी 100 फीसदी BIS हॉलमार्क वाला और रिस्पॉन्सिबल सोर्स्ड गोल्ड भारत के हर राज्य में एक ही कीमत पर बेच रही है। कंपनी का कहना है कि इसमें सोने की शुद्धता और गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। कंपनी अपने एक्सक्लूसिव ऑनलाइन ऑफर के तहत गोल्ड जूलरी की खरीद पर उसके वजन के बराबर की चांदी मुफ्त में दे रही है। डायमंड जूलरी की खरीद पर 20 फीसदी तक छूट दी जा रही है। इसके अलावा एसबीआई (SBI) के क्रेडिट कार्ड से खरीददारी करने पर 5 फीसदी का एक्स्ट्रा कैशबैक दिया जा रहा है। कंपनी के ऑफर का फायदा केवल 15 नवंबर, 2020 तक ही लिया जा सकता है।
(फाइल फोटो)

27

तनिष्क
तनिष्क (Tanishq) गोल्ड जूलरी के मेकिंग चार्ज पर और डायमंड जूलरी की वैल्यू पर 25 फीसदी तक की छूट दे रही है। गोल्ड कॉइन और सिल्वर कॉइन यह ऑफर लागू नहीं है। इसके बारे में ज्यादा जानकारी नजदीकी तनिष्क शोरूम से ली जा सकती है।
(फाइल फोटो)
 

37

रिलायंस ज्यूल्स
रिलायंस ज्यूल्स (Reliance Jewels) गोल्ड जूलरी और गोल्ड कॉइन की खरीद पर मेकिंग चार्ज में 30 फीसदी की छूट दे रही है। वहीं,  डायमंड जूलरी इनवॉइस वैल्यू पर 30 फीसदी तक की छूट दी जा रही है। कंपनी का यह ऑफर 16 नवंबर 2020 तक वैलिड रहेगा। 
(फाइल फोटो)
 

47

सेनको गोल्ड एंड डायमंड्स
सेनको गोल्ड एंड डायमंड्स (Senco Gold and Diamonds) धनतेरस ऑनलाइन ऑफर्स के तहत गोल्ड जूलरी के मेकिंग चार्ज पर 25 फीसदी की छूट दे रही है। वहीं, डायमंड जूलरी के मेकिंग चार्ज पर 100 फीसदी और प्लेटिनम जूलरी के मेकिंग चार्ज पर 25 फीसदी की छूट दे रही है। एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) बैंक के डेबिट या क्रेडिट कार्ड से खरीददारी करने पर कंपनी 5 फीसदी कैशबैक भी दे रही है। इसके लिए मिनिमम 25000 रुपए की खरीददारी करना जरूरी है। कैशबैक मैक्सिमम 4000 रुपए का होगा। यह ऑफर 15 नवंबर तक लागू है और सिर्फ वेबसाइट से ऑनलाइन खरीददारी के लिए है। सेनको ज्योत्सव धनतेरस शगुन ऑफर भी दे रही है, जो कंपनी के स्टोर्स में लागू है। इसके तहत गोल्ड जूलरी पर प्रति 10 ग्राम पर 3000 रुपए की छूट दी जा रही है। वहीं, डायमंड जूलरी पर 25 फीसदी तक का​ डिस्काउंट मिल रहा है। यह ऑफर भी 15 नवंबर तक लागू है।
(फाइल फोटो)
 

57

पीसी ज्वैलर्स
पीसी ज्वैलर्स (Pc Jewellers) की वेबसाइट के मुताबिक, धनतेरस और दीपावली के मौके पर डायमंड जूलरी और गोल्ड जूलरी के मेकिंग चार्ज पर 30 फीसदी तक की छूट दी जा रही है। कोटक महिंदा बैंक (Kotak Mahindra Bank) और आरबीएल बैंक (RBL Bank) के डेबिट या क्रेडिट कार्ड से खरीददारी करने पर 5 फीसदी कैशबैक दिया जा रहा है। इसके लिए मिनिमम खरीदारी 30000 रुपए की होनी चाहिए। कैशबैक मैक्सिमम 5000 रुपए तक मिलेगा। इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank) के क्रेडिट कार्ड से खरीददारी करने पर भी 5 फीसदी कैशबैक मिल रहा है। इसके लिए कोई मिनिमम खरीददारी लिमिट लागू नहीं है।
(फाइल फोटो)
 

67

जॉय अलूकास
जॉय अलूकास (Joyalukkas) से 1 लाख रुपए या इससे ज्यादा की डायमंड या अनकट डायमंड जूलरी की खरीद पर 1 ग्राम का गोल्ड कॉइन फ्री दिया जा रहा है। वहीं, केरल को छोड़ पूरे भारत में 50000 रुपए या इससे ज्यादा की गोल्ड जूलरी की खरीद पर 200 मिलीग्राम का गोल्ड कॉइन भी मुफ्त में दिया जा रहा है। केरल में 1 लाख रुपए या इससे ज्यादा की गोल्ड जूलरी की खरीद पर 200  मिलीग्राम का गोल्ड कॉइन फ्री मिल रहा है। इसके अलावा पूरे भारत में लागू ऑफर के तहत अगर कोई एसबीआई (SBI) के क्रेडिट कार्ड से जूलरी खरीदता है तो उसे 5 फीसदी कैशबैक मिलेगा। इसके लिए मिनिमम 25000 रुपए की खरीददारी जरूरी है। मैक्सिमम कैशबैक 2500 रुपए प्रति क्रेडिट कार्ड होगा। यह ऑफर 15 नवंबर तक वैलिड है। 
(फाइल फोटो)
 

77

पी.सी. चंद्रा ज्वैलर्स
धनतेरस पर पी.सी. चंद्रा ज्वैलर्स (PC Chandra Jewellers) डायमंड जूलरी की खरीद पर 12 फीसदी डिस्काउंट ऑफर कर रहा है। पी.सी. चंद्रा ज्वैलर्स जूलरी मेकिंग चार्ज पर 25 फीसदी की छूट दे रहा है। गोल्ड जूलरी की खरीददारी पर प्रति ग्राम गोल्ड पर 100 रुपए का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके अलावा 10000 रुपए या इससे ज्यादा की जूलरी की खरीद पर सिल्वर कॉइन दिया जा रहा है। यह ऑफर 13 नवंबर 2020 तक ही वैलिड है।
(फाइल फोटो)
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos