धीरूभाई के प्यार जताने का अनोखा अंदाज
एक इंटरव्यू के दौरान कोकिलाबेन ने बताया था कि एक बार मैं चोरवाड़ से अदेन शहर के लिए निकली, लेकिन वहां पहुंचने से पहले ही धीरूभाई का फोन उनके पास आया। उन्होंने मुझसे कहा कि मैंने तुम्हारे लिए एक गाड़ी ली है और पूछा कि गाड़ी का रंग कैसा होगा। फिर कहा कि मैं बता दूं, ‘It is black, like me. कोकिलाबेन को उनका यही अंदाज बेहद पसंद था। बता दें कि कोकिलाबेन एक सामान्य परिवार से थी और उन्होंने जामनगर में कभी कोई गाड़ी या कार नहीं देखी थी।