Diwali 2021 : सोना खरीदने जा रहे तो शुद्धता मापने इन बातों को कर लें नोट, कोई नहीं ठग पाएगा आपको

बिजनेस डेस्क, Gold Price Today: देश में त्योहारों की धूम मची हुई है। नवरात्रि के बाद अब दिवाली और धनतेरस के लिए बाजार सज चुके हैं। हिंदू मान्यताओं के अनुसार पर्व विशेष गोल्ड  खरीदना शुभ माना जाता है। वहीं इस मौके पर ज्वेलर्स बड़े-बड़े लुभावने ऑफर भी अखबार, टीवी और अन्य तरीकों से देते हैं। कई बार ऑफर इतना आकर्षक होता है कि व्यक्ति ना चाहते हुए भी उसके मोहपाश में बंध जाता है। इस दिवाली अगर आप भी सोने के ज्वेलरी खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो खबर में बताई जा रही बातों को गांठ में बांध लीजिए...

Asianet News Hindi | Published : Oct 26, 2021 1:32 PM IST
17
Diwali 2021 : सोना खरीदने जा रहे तो शुद्धता मापने इन बातों को कर लें नोट, कोई नहीं ठग पाएगा आपको

कैरेट को परखना सबसे ज्यादा जरुरी 
कई बार हम सुनी सुनाई बातों पर भरोसा कर लेते हैं। अमुक व्यक्ति फलां दुकान से इस कीमत पर सोने की ज्वेलरी लेकर आया है। इसके बाद हम भी बिना जांचे परखे उस दुकान से ज्वेलरी खरीदने पहुंच जाते हैं। दरअसल ज्वेलरी बनाने वाला सोना 18, 20, 22 कैरेट में आता है, कैरेट कम होने से सोने की शुद्धता कम होती जाती है, इससे ज्वेलरी(Jewelery) का रेट कम हो जाता है। बता दें की  शुद्धता मापने का सबसे अहम पैमाना कैरेट होता है। कैरेट जितना ज्यादा होगा सोने का रेट उतना ज्यादा होता है। कई बार ज्वेलर्स सोने के गहने खरीदते वक्त ग्राहकों को कैरेट के बारे में जानकारी नहीं देकर अनाप-शनाप दाम वसूल लेते हैं। ( फाइल फोटो)

27

24 कैरेट गोल्ड की नहीं बनती  ज्वेलरी
24 कैरेट गोल्ड (24 karat gold )99.9% शुद्ध होता है, यानि 24 कैरेट गोल्ड में कोई मिलावट नहीं होती, ज्यादातर इसके सिक्के या बिस्किट आती हैं। इस 24 कैरेट गोल्ड नरम होने की वजह से इसके आभूषण नहीं बनाए जा सकते हैं। वहीं 22 कैरेट गोल्ड लगभग 91 प्रतिशत शुद्ध होता है। 22 कैरेट गोल्ड में 9% अन्य धातु जैसे तांबा, चांदी, जिंक मिलाकर जेवर बनाए जाते हैं। ज्यादातर स्थानों पर   22 कैरेट गोल्ड की ही ज्वेलरी बनती है। (फाइल फोटो)

37

हॉलमार्क वाली ज्वेलरी ही खरीदें
सोने के गहनों पर हॉलमार्किंग का निर्धारण ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (bis) करती है। यह संस्था ग्राहकों को उपलब्ध कराए जा रहे गोल्ड की गुणवत्ता के स्तर की जांच करती है। यदि सोने गहनों पर हॉलमार्क है तो इसका मतलब है कि उसकी शुद्धता प्रमाणित है। मार्केट में कई ज्वैलर्स बिना निर्धारित प्रकिया किए ही हॉलमार्क लगा देते हैं। आप ज्वेलरी खरीदते समय हॉलमार्क को लेकर पूरी तस्दीक करें। 

47

शुद्धता का सर्टिफिकेट जरुर लें
असली हॉलमार्क पर भारतीय मानक ब्यूरो का तिकोना निशान होता है। उस पर हॉलमार्किंग (hallmarking) सेंटर के लोगो के साथ सोने की शुद्धता भी अंकित होती है। इसमें ज्वैलरी निर्माण का वर्ष और उत्पादक का लोगो भी होता है।  वहीं आपको  शुद्धता सर्टिफिकेट भी लेना चाहिए।  इस सर्टिफिकेट में गोल्ड के कैरेट जरूर चेक कर लें। इसके अलावा गहनों में लगे नगीने (स्टोन) के लिए भी एक अलग सर्टिफिकेट जरूर लें। ( फाइल फोटो)

57

4 तरीकों से पहचाने सोने की शुद्धता
आप hallmark ज्वैलरी की 4 तरह से पहचान कर सकते हैं। हर ज्वैलरी पर भारतीय मानक ब्यूरो का ट्रेडमार्क यानी BSI का लोगो होता है। हर ज्वैलरी की कैरेट या फाइनेंस में प्योरिटी होगी, जैसे 916 लिखा है तो इसका मतलब यह है कि ज्वैलरी 22 कैरेट के गोल्ड (91.6 फीसदी शुद्धता) का है। 750 लिखा है तो इसका मतलब यह है कि ज्वैलरी 18 कैरेट (75 फीसदी शुद्ध) गोल्ड का है। इसी तरह 585 लिखा है तो इसका मतलब कि ज्वैलरी 14 कैरेट गोल्ड (58.5 फीसदी शुद्धता) का है। (फाइल फोटो) 

67

इस तरह चेक कर सकते हैं सोने की शुद्धता
अब आप घर बैठें सोने की प्योरिटी को भी चैक कर सकते हैं, यही नहीं आप इसकी शिकायत भी कर सकते हैं।  इसके लिए सरकार की ओर से एक ऐप बनाया गया है। ‘BIS Care app’ से ग्राहक (Consumer) सोने  की शुद्धता (Purity) की जांच कर सकते हैं।  इस ऐप (App) पर आप शुद्धता को लेकर शिकायत भी कर सकते हैं। इस ऐप (App) में अगर गोल्ड में खरीदी में बिल का लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन और हॉलमार्क नंबर गलत पाया जाता है तो आप  इसकी शिकायत तुरंत कर सकते हैं। 

77

सोने के दाम पता करने इस नंबर पर कॉल करें
आप सोने की कीमत अपने घर बैठे भी चेक कर सकते हैं। इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक आप सिर्फ 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल देकर प्राइस चेक कर सकते हैं। आप जिस नंबर से मैसेज करते हैं उसी नंबर पर आपके मैसेज आ जाएगा। इस तरह आप घर बैठे सोने के भाव की जानकारी ले सकते हैं।( फाइल फोटो)
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos