हर महीने घर बैठे हजारों में होगी कमाई, बड़े काम की है पोस्ट ऑफिस की ये स्कीम

Published : May 24, 2020, 11:42 AM ISTUpdated : May 24, 2020, 01:25 PM IST

बिजनेस डेस्क। कोरोना के इस संकट काल में ज्यादातर लोगों की नौकरियों पर खतरा मंडरा रहा है। आमदनी के जरिए कम होते जा रहे हैं। ऐसे में, हर किसी के लिए जरूरी है कि वह इनकम के कुछ दूसरे ऑप्शन भी अपने सामने रखे। पोस्ट ऑफिस की एक ऐसी स्कीम है, जिसमें हसबैंड और वाइफ मिल कर इन्वेस्ट कर सकते हैं। इस मंथली स्कीम में हर महीने अच्छी कमाई हो सकती है। इसमें ज्वाइंट अकाउंट खुलवाने की सुविधा मिलती है। जानें, कैसे इस स्कीम का फायदा लिया जा सकता है।

PREV
15
हर महीने घर बैठे हजारों में होगी कमाई, बड़े काम की है पोस्ट ऑफिस की ये स्कीम

सालाना कितनी कमाई 
इस स्कीम में अगर हसबैंड और वाइफ ज्वाइंट अकाउंट खोलते हैं तो दोगुना फायदा हो जाता है। इस खास स्कीम से जुड़कर हसबैंड और वाइफ 68400 रुपए तक की सालाना कमाई कर सकते हैं।

25

क्या है यह स्कीम
इस मंथली इन्वेस्टमेंट (एमआईएस) स्कीम में सिंगल और ज्वाइंट, दोनों तरह के अकाउंट खोले जा सकते हैं। सिंगल खाता खोलते समय आप इस स्कीम में न्यूनतम 1,000 रुपए और अधिकतम 4.5 लाख रुपए का निवेश कर सकते हैं। वहीं, ज्वाइंट खाते में अधिकतम 9 लाख रुपए तक जमा किया जा सकता है। यह स्कीम रिटायर्ड कर्मचारियों और वरिष्ठ नागरिकों के लिए तो काफी फायदेमंद है।

35

क्या मिलेंगे फायदे
इस स्कीम में दो या तीन लोग मिलकर भी ज्वाइंट अकाउंट खुलवा सकते हैं। इसमें मिलने वाली आय हर मेंबर को बराबर दी जाती है। ज्वाइंट अकाउंट को कभी भी सिंगल अकाउंट में बदलवाया जा सकता है। सिंगल अकाउंट को भी ज्वाइंट अकाउंट में बदला जा सकता है। अकाउंट में किसी तरह का बदलाव करने के लिए सभी अकाउंट मेंबर्स को ज्वाइंट एप्लिकेशन देना होता है।
 

45

कैसे काम करती है योजना
इस स्कीम में फिलहाल 7.6 फीसदी की दर से सालाना ब्याज मिल रहा है। इसमें कुल जमा पर सालाना ब्याज के हिसाब से रिटर्न की कैलकुलेशन की जाती है। कुल रिटर्न सालाना आधार पर होता है और इसे हर महीने के हिसाब से 12 हिस्सों में बांट दिया जाता है। एक हिस्सा आप हर महीने अपने खाते में मंगा सकते हैं। अगर आपको हर महीने  इसकी जरूरत नहीं है तो मूल धन में यह रकम जोड़ कर उस पर ब्याज मिलता है।  

55

कैसे होती है इनकम
अगर किसी पति-पत्नी ने इस स्कीम के तहत ज्वाइंट अकाउंट में 9 लाख रुपए निवेश किया है, तो  9 लाख की जमा पर 7.6 फीसदी ब्याज दर से सालाना रिटर्न 68400 रुपए होगा। इसे अगर 12 हिस्सें में बांट दिया जाए तो यह प्रति माह 5700 रुपए होगा। यानी 5700 रुपए आप हर महीने अपने खाते में मंगा सकते हैं। वहीं, आपका मूल धन पूरी तरह से सुरक्षित रहेगा। अगर कोई चाहे तो स्कीम को 5 साल बाद और 5-5 साल के लिए बढ़ा सकता है।

Recommended Stories