Budget 2021 : जानें कल पेश किए जाने वाले बजट से क्या है उम्मीदें, रहेगा इस पर कोविड का असर

बिजनेस डेस्क। 1 फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण  (Nirmala Sitharaman) बजट पेश करने जा रही हैं। यह बजट तब सामने आ रहा है, जब कोरोना महामारी (Covid-19 Pandemic) से देश की अर्थव्यवस्था बदहाल है। जाहिर है, इस बजट पर कोविड का साया होगा। यही वजह है कि कई फाइनेंशियल एक्सपर्ट इसे 'कोविड बजट' भी कह रहे हैं। बावजूद इसके इस बजट से लोगों को काफी उम्मीदें हैं। कहा जा रहा है कि इस बजट में ऐसी व्यवस्था की जाएगी, जिससे आम लोगों को राहत मिल सके। साथ ही, सरकार भी रेवेन्यू के लिए पर्याप्त इंतजाम कर सके। जानें इस बजट से जुड़ी कुछ खास बातों के बारे में। (फाइल फोटो)
 

Asianet News Hindi | Published : Jan 31, 2021 6:48 AM IST

110
Budget 2021 : जानें कल पेश किए जाने वाले बजट से क्या है उम्मीदें, रहेगा इस पर कोविड का असर
शुक्रवार को संसद के संयुक्त अधिवेशन (Joint Session of Parliament) में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM Narendra Modi) और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने कहा कि अब तक 3-4 मिनी बजट पेश किए जा चुके हैं और 1 फरवरी को पेश किया जाने वाला बजट उसी का विस्तार होगा। यह भी कहा गया कि अब देश की अर्थव्यवस्था कोविड के असर से उबर रही है। कोविड ने अर्थव्यवस्था पर बहुत ही बुरा असर डाला है। इस बजट में ऐसे उपाय किए जाएंगे, ताकि अर्थव्यवस्था में सुधार हो सके और आम लोगों को राहत मिले। (फाइल फोटो)
210
इस बजट में 'आत्मनिर्भर भारत' की योजनाओं पर ज्यादा ध्यान दिए जाने की उम्मीद है। केंद्र सरकार ने काफी पहले से इस योजना की शुरुआत की है। इसका मकसद है कि देश की अर्थव्यवस्था को इस हद तक मजबूत बनाया जाए कि इसे दूसरे देशों से मदद की कम से कम जरूरत पड़े। मोदी सरकार की आत्मनिर्भर भारत की योजना का असर देखने को मिल रहा है। इस योजना के लिए बजट में ज्यादा राशि का प्रावधान किए जाने से अर्थव्यवस्था के कई क्षेत्रों में विकास के नए मौके मिलेंगे। (फाइल फोटो)
310
कोविड महामारी की वजह से लोगों की आमदनी में कमी आई है और इसका असर बाजार पर पड़ा है। कोविड की वजह से उपभोग का स्तर घटा है। अगर उपभोक्ता ज्यादा खर्च कर नहीं करते हैं, तो इससे बाजार में छाई मंदी कम नहीं होगी। इसलिए बजट में ऐसे उपाय किए जाने होंगे, जिससे लोगों की खरीददारी की क्षमता बढ़ सके। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने बचत को बढ़ावा देने के लिए ब्याज दरों में सुधार किया है। इसका सकारात्मक असर देखने को मिल सकता है। सरकार टैक्स में कमी लाकर लोगों को राहत दे सकती है। (फाइल फोटो)
410
इस बजट में सरकार अगर कोई नया टैक्स नहीं लगाती है, तो वह सेस यानी किसी टैक्स पर सरचार्ज लगा सकती है। सीधा टैक्स लगाए जाने से लोगों पर इसका असर पड़ता है। वहीं, अगर सरकार सेस लगाती है, तब इसे लोग ज्यादा गंभीरता से नहीं लेते और इससे सरकार का रेवेन्यू भी बढ़ जाता है। ऐसी संभवाना व्यक्त की जा रही है कि सोमवार को पेश किए जाने वाले बजट में कोविड सेस लगाया जा सकता है। (फाइल फोटो)
510
इस बार बजट में डिजिटलाइजेशन पर ज्यादा जोर दिया जा सकता है। इसके अलावा जीडीपी में कर्ज की मात्रा को घटाने के उपाय किए जा सकते हैं। बता दें कि सरकार का पूरा कर्ज वह होता है, जिसमें उसके पिछले वर्षों के लिए कर्ज में नया कर्ज जुड़ता है। यह उसके वित्तीय घाटे की मुख्य वजह बन जाता है। इस बजट में सरकार इसे कैसे संतुलित करती है, यह देखने वाली बात होगी। सरकार का वित्तीय घाटा पहले के मुकाबले बढ़ा है, जिसे उसे हर हाल में नियंत्रित करना होगा। (फाइल फोटो)
610
इस बजट में शिक्षा पर खर्च के लिए कितनी राशि मुहैया कराई जाती है, इसे लेकर भी विशेषज्ञ अनुमान लगा रहे हैं। किसी भी देश के आर्थिक विकास में उसके शैक्षिक विकास की बड़ी भूमिका होती है। विशेषज्ञों का मानना है कि कोविड महामारी के पहले भी भारत में शिक्षा पर खर्च कम किया जाता रहा है और देश की शैक्षिक उपलब्धियां कोई खास नहीं हैं। इसलिए वर्तमान हालात में सरकार बजट में शिक्षा के लिए क्या प्रावधान करती है, यह देखने वाली बात होगी। (फाइल फोटो)
710
इस बजट में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) को लेकर क्या घोषणा की जाती है, यह भी अर्थव्यवस्था के लिहाज से महत्वपूर्ण होगी। विशेषज्ञों का मानना है कि कोविड से बुरी तरह प्रभावित अर्थव्यवस्था में आत्मनिर्भर भारत की योजनाएं पूंजी की कमी के चलते कैसे सफल हो सकेंगी। वहीं, प्रधानमंत्री मोदी ने यह कहा है कि विदेशी निवेश को बढ़ावा दिया जाएगा। प्रधानमंत्री मोदी ने साफ कहा है कि विदेशी व्यवसाय और उत्पादकों को देश में हर तरह की सुविधा मुहैया कराई जाएगी। (फाइल फोटो)
810
सरकार भारत की अर्थव्यवस्था को गैस पर आधारित करना चाहती है। इसका मतलब यह है कि वह ऊर्जा संबंधी जरूरतों के लिए गैस को ही प्राथमिकता देना चाहती है। इसके लिए सरकार गैस पाइप लाइन योजनाओं को शुरू करना चाहेगी, वहीं फिलहाल जो गैस पाइप लाइन योजना चल रही है, उसमें भी सुधार लाना चाहेगी। अगर सरकार की यह योजना कारगर होती है, तो इससे अर्थव्यवस्था में निश्चित तौर पर सुधार होगा। (फाइल फोटो)
910
कोविड महामारी की वजह से देश में स्वास्थ्य संबंधी चुनौतियां काफी बढ़ गई हैं। सरकार के लिए हेल्थकेयर के क्षेत्र में इन्फ्रास्ट्रक्चर संबंधी सुधार करना जरूरी है। इस मामले में दुनिया के स्तर पर भारत काफी पीछे है। इसलिए सरकार को हेल्थकेयर के क्षेत्र में निवेश बढ़ाना होगा और नई सुविधाएं देनी होगी। इससे किसी महामारी की स्थिति में जहां लोग आसानी से संकट का सामना कर सकते हैं, वहीं इससे आर्थिक विकास में भी मदद मिलेगी। भारत की जनसंख्या को देखते हुए सरकार अभी इस क्षेत्र में जीडीपी का बहुत ही कम प्रतिशत खर्च कर रही है। (फाइल फोटो)
1010
इसके साथ ही सरकार को लगातार बढ़ती आर्थिक असमानता को कम करने के उपायों पर भी विचार करना होगा और इसके लिए नीतियां अपनानी होंगी। विशेषज्ञों का मानना है कि देश में गरीब पहले की तुलना में और भी गरीब होते जा रहे हैं। साल 2020 में प्रति व्यक्ति आमदनी का स्तर 2017 के मुकाबले गिरा है। जीडीपी में भी कमी आई है। वहीं, बड़ी कंपनियों ने भी अपने कर्मचारियों की संख्या को घटाया है, ताकि उनका खर्च कम हो सके। (फाइल फोटो)
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos