क्या Jio दे रहा है 498 रुपए का फ्री रिचार्ज? लिंक पर क्लिक करने से पहले जान लीजिए ये बातें
बिजनेस डेस्क: कोरोना वायरस के चलते पूरे देश में 21 दिनों के लिए लॉकडाउन है और ऐसे में कई ऑफिस ने लोगों को वर्क फ्रॉर्म होम करने का ऑफर किया है। ऐसे ही ग्राहकों को लुभाने के लिए टेलिकॉम कंपनियां नए प्लान लॉन्च कर रही हैं ताकि, घर से काम करते वक्त लोगों इंटरनेट की स्पीड या डाटा खत्म होने जैसी दिक्कतों का सामना न करना पड़ें। इन सबके बीच Jio के नाम से लोगों के पास एक मैसेज आ रहा है जिसमें कंपनी द्वारा 498 रुपये का फ्री रिचार्ज देने की बात कही गई है।
Reilance Jio के नाम से वायरल इस मैसेज में कंपनी की ओर से 498 रुपये का रिचार्ज बिल्कुल फ्री देने की बात कही जा रही है। इस मैसेज के साथ ही आपको एक लिंक भी मिलेगा। इस लिंक पर क्लिक करने के बाद ही आपको रिचार्ज की जानकारी मिलेगी। मैसेज में यह भी लिखा है कि यह ऑफर केवल 31 मार्च तक ही वैलिड है।
लेकिन रिलायंस जियो के ऐप और उनके आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर ऐसी किसी भी ऑफर का जिक्र नहीं है। दरअसल Jio ऑफर को लेकर शेयर किए जा रहे इस मैसेज में एक लिंक है जिसे क्लिक करके आपको अपनी जानकारी दर्ज करनी है। इसके बाद मुमकिन है आपके फोन का सेंसिटिव डेटा चोरी हो जाए।
दरअसल, इस वक्त कोरोना वायरस की वजह से काफी लोग वर्क फ्रॉम होम की कर रहे हैं का जिसका फायद हैकर्स और फ्रॉड उठा रहे हैं और रिलायंस जियो को लेकर भेजा जा रहा ये मैसेज भी उसी फ्रॉड के तहत है। यानी कि कोरोना वायरस की मजबूरी का फायदा उठा कर लोगों का डेटा और पैसा चुराने के लिए ये मैसेज जानबूझकर फॉरवर्ड कर रहें हैं।
इस मैसेज में दी गई लिंक पर जब आप क्लिक करेंगे तो एक विंडो ओपन होती है। इस मैसेज के आखिर में लिखा है कि ये ऑफर सिर्फ 31 मार्च तक के लिए ही है। जबकि ऐसी कोई बात नहीं हैं, ये लिंक आपको एक से दुसरे वेबसाइट पर ट्रान्सफर करती रहती है और इस बीच हैकर्स आपके मोबाइल से कुछ जरूरी डेटा चुरा लेंगे।
तो न आप इस मैसेज का भरोसा करें, न फॉरवर्ड करें और न ही इसमें दिए गए लिंक पर क्लिक करें, वैसे अब आप सोच रहे होंगे की जियो ने क्या कोई 'वर्क फ्रॉम होम' प्लान लॉन्च किया है तो हमारा जवाब है बिलकुल।
जियो ने हाल ही में अपने चार डेटा बूस्टर प्लान को अपग्रेड किया है। इसके अलावा जियो ने 251 रुपए का एक प्लान भी लॉन्च किया है। जियो ने अपने जिन 4G पैक्स में बदलाव किया गया है वो 11 रुपये, 21 रुपये, 51 रुपये और 101 रुपये वाले हैं।
11 रुपये वाले प्लान में पहले 400MB डेटा दिया जाता था। लेकिन अब इसमें 800MB डेटा और नॉन-जियो नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए 75 मिनट्स मिलेंगे। इसी तरह 21 रुपये वाले प्लान के बारे में बात करें तो पहले इसमें ग्राहकों को 1GB डेटा दिया जाता था, हालांकि अब ग्राहकों को मौजूदा प्लान की वैलिडिटी तक 2GB डेटा मिलेगा। साथ ही अब इसमें ऑफ-नेट कॉलिंग के लिए 200 मिनट्स भी मिलेंगे।
जियो के बदले गए 51 रुपये वाले प्लान के बारे में बात करें तो इसमें पहले के 3GB डेटा की जगह अब 6GB डेटा मिलेगा। वहीं, ऑफ नेट कॉलिंग के ग्राहकों को इस प्लान में 500 एक्स्ट्रा मिनट दिए जाएंगे। इसी तरह 101 रुपये वाले प्लान के बारे में बात करें तो अब इस प्लान में ग्राहकों को 12GB डेटा और ऑफ-नेट कॉलिंग के लिए 1000 मिनट मिलेंगे। पहले इस प्लान में ग्राहकों को 6GB डेटा दिया जाता था।
इन सबके अलावा जियो का 251 रुपये के पैक में ग्राहकों को 2 जीबी डेटा हर दिन मिलेगा। जिसके इस्तेमाल के बाद इंटरनेट स्पीड 64 kbps हो जाएगी। इस पैक की वैलिडिटी 51 दिन है। बता दें कि इस पैक में कंपनी ने वॉइस कॉल और एसएमएस की सुविधा नहीं दी है।