SBI को साथ लेकर लौट रही Flipkart Big Diwali Sale, प्रोडक्ट बुक करते ही मिल जाएगा कैश बैक ! देखें बड़े ऑफर

बिजनेस डेस्क । Flipkart Big Diwali Sale का आगाज होने वाला है, Flipkart Sale में इलेक्ट्रानिक आयटम्स में बड़ी छूट ऑफर की जा रही है।  Smartphones और Tablets पर तकरीबन 80 प्रतिशत तक का डिस्काउंट ऑफर किया गया है।  Mobiles, Smart Tv, Tablets जैसे  प्रोडक्ट्स पर भारी छूट ऑफर की जाएगी, Flipkart Big Diwali Sale के लिए कंपनी ने  SBI के साथ समझौता किया है।  इस सेल में एसबीआई कार्ड और ईएमआई ट्रांजैक्शन पर 10 प्रतिशत तत्काल छूट दी जाएगी। देखिए किस प्रोडक्ट पर कितना ऑफर है..  
 

Asianet News Hindi | Published : Oct 14, 2021 5:54 AM IST / Updated: Oct 14 2021, 11:32 AM IST
17
SBI को साथ लेकर लौट रही Flipkart Big Diwali Sale, प्रोडक्ट बुक करते ही मिल जाएगा कैश बैक ! देखें बड़े ऑफर

Flipkart Big Diwali Sale अपने शानदार ऑफरके साथ लौट रही है। इसकी शुरुआत  16 अक्टूबर दिन के 12 बजे से फ्लिपकार्ट प्लस मेंबर्स के लिए सेल होगी। 17 अक्टूबर से सभी ग्राहकों के लिए सेल शुरू हो जागगी।  Flipkart Sale 23 अक्टूबर तक चलेगी।  Flipkart Big Diwali Sale के लिए कंपनी ने  SBI के साथ समझौता किया है।  इस सेल में एसबीआई क्रेडिट कार्ड और ईएमआई ट्रांजैक्शन पर 10 प्रतिशत का कैश  बैक दिया जाएगा। 

27

Flipkart Big Diwali Sale में इलेक्ट्रानिक आयटम्स में बड़ी छूट ऑफर की जा रही है।  Smartphones और Tablets पर तकरीबन 75 प्रतिशत से अधिक का  डिस्काउंट ऑफर किया जा सकता है। हालांकि किस प्रोडक्ट पर कितना ऑफर दिया जाएगा, ये सेल शुरू होने के बाद ही पता चलेगा। ( फाइल फोटो)
 

37

Flipkart Big Diwali Sale में Power Banks पर 80 प्रतिशत तक की छूट ऑफर की जाएगी, कई कंपनियों के Headphones और Bluetooth Speakers पर भी बड़ा डिस्काउंट दिया जाएगा, एक्सपर्ट के मुताबिक ये ऑफर 70 प्रतिशत तक हो सकता है। Tablets पर आपको  45 प्रतिशत तक डिस्काउंट दिया जाएगा। कई सारे इलेक्ट्रॉनिक्स और एक्सेसरीज पर भी 80 प्रतिशत तक की छूट ऑफर की जाएगी। 
(फाइल फोटो)

47

 माइक्रोवेव ओवन पर 45 प्रतिशत तक की छूट
कई कंपनियों के स्मार्ट टीवी पर 75 प्रतिशत तक का डिस्काउंट दिया जाएगा। इस बार की सेल में  माइक्रोवेव ओवन पर भी बड़ी छूट दी जाएगी, कंपनी ने आंकलन किया है कि आम लोगों को माइक्रोवेव ओवन  की जरूरत महूसस होने लगी है, इस पर45 प्रतिशत तक की छूट दी जाएगी। 

57

Air Conditioner
एयर कंडीशनर 17,490 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ उपलब्ध कराए जा सकते हैं। हालांकि देश में ठंड की शुरूआत होने वाली है, वहीं ऑफ सीजन सेल के तौर पर एसी पर बड़ी छूट दी जा सकती है।  दिवाली आपको Flipkart कई बड़े ऑफर दे सकती है।(फाइल फोटो)
 

67

होम अप्लाइएन्स  और इलेक्ट्रॉनिक आयटम्स 
बेस्ट-सेलिंग टीवी 8,999 रुपये में आप खरीद पाएंगे। फुल ऑटोमैटिक वॉशिंग मशीन की शुरुआती कीमत 9,990 रुपये होगी।  होम अप्लाइएन्स आइटम  299 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीद सकते हैं। वहीं एसी पर आपको बड़ा डिस्काउंट दिया जा सकता है। 

77

इस दिन शुरू हो रहे हैं Flipkart Big Diwali Sale 
फ्लिपकार्ट ने 17 अक्टूबर  से शुरू होगी जो अगले सात दिन तक चलेगी। ये सेल 23 अक्टूबर तक चलेगी। बता दें कि  Flipkart Big Diwali Sale के लिए कंपनी ने  SBI के साथ समझौता किया है।  इस सेल में एसबीआई कार्ड और ईएमआई ट्रांजैक्शन पर 10 प्रतिशत तत्काल छूट दी जाएगी।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos