गौतम अडाणी के बेटे करन की शादी सिरिल श्रॉफ की बेटी परिधि से 2013 में हुई। इस शादी में गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी भी पहुंचे थे। जुलाई, 2016 में गौतम अडाणी एक पोती के दादा बने। करण अडानी फिलहाल अडाणी पोर्ट एंड सेज लिमिटेड (APSEZ) के सीईओ हैं।