बिजनेस डेस्क। पोस्ट ऑफिस (Post Office) की कई ऐसी योजनाएं हैं, जिनमें छोटी बचत का निवेश कर अच्छा-खासा फंड तैयार किया जा सकता है। कई लोग यह सोचते हैं कि जब उनके पास ज्यादा पैसे आ जाएंगे तो वे उसका मनचाहा निवेश कर के ज्यादा मुनाफा कमाएंगे। लेकिन ऐसा हो नहीं पाता है। जिन लोगों की आय कम है, उन्हें छोटी बचत से ही सेविंग की शुरुआत करनी चाहिए। अगर कोई चाहे तो पोस्ट ऑफिस में अपने बच्चों के नाम रिकरिंग डिपॉजिट (RD) अकाउंट खोल कर उन्हें फाइनेंशियल सिक्युरिटी दे सकता है। रिकरिंग डिपॉजिट अकाउंट में फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) के मुकाबले ज्यादा ब्याज मिलता है। इसमें छोटी बचत का निवेश कर बड़ा फंड तैयार किया जा सकता है। जानें इसके बारे में।
(फाइल फोटो)