त्योहार के इस सीजन में गोल्ड खरीदना हर भारतीय की पहली पसंद है। और मौका दिवाली का हो तो क्या कहना। आज हम आपको खदान से सोना निकालने की पूरी प्रोसेस बता रहें हैं। भारत में सोने का सबसे अधिक उत्पादन कर्नाटक राज्य में होता है (हुट्टी और उटी नामक खानों से) और इसके अलावा आंध्र प्रदश और झारखण्ड (हीराबुद्दीनी और केंदरूकोचा की खानों से) के कुछ भागों से भी सोना निकाला जाता है। सोना आमतौर पर या तो अकेले या पारे या सिल्वर के साथ मिश्र धातु के रूप में पाया जाता है।