बिजनेस डेस्क : इंडियन रेलवे यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी लेकर आया है। कोरोना काल के बाद रेलवे यात्रियों के सफर को सेफ और सरल बनाना चाहता है, इसलिए स्लीपर और जनरल क्लास के कोचों को एसी डिब्बों में बदलने का काम शुरू हो चुका है। अब ट्रेनों में स्लीपर क्लास और जनरल क्लास कोच को एसी कोच में बदलकर पूरी ट्रेन एयर कंडीशन कर दी जाएगी। हालांकि लोगों को फिर भी कम कीमत पर सफर करने की सुविधा मिलेगी। रेलवे के अधिकारियों के अनुसार ट्रेनों को अपग्रेड किया जा रहा हैं। जिसका काम भी शुरू हो चुका है।