2011 में इस्टैब्लिश हुई कंपनी
Happiest Minds Technologies बेंगलुरु की IT कंपनी है। इसकी स्थापना 2011 में हुई। कंपनी का जोर डिजिटल और IT सर्विसेस देने पर है। कंपनी यूएस, यूके, ऑस्ट्रेलिया और मिडल ईस्ट में कारोबार करती है।कंपनी के पास पूरी दुनिया में 148 ग्राहक हैं। कंपनी Retail, Edutech, Industrial, BFSI, Hi-Tech और Engineering सेक्टर में अपनी सेवाएं देती है।