मगर पिछले दिनों मामले की सुनवाई करते हुए जस्टिस निजेल टियरे ने साफ किया कि जिस व्यक्तिगत गारंटी को विवादित बताया जा रहा है वह अनिल अंबानी पर बाध्यकारी है। जस्टिस टियरे ने आदेश दिया कि अनिल अंबानी पर गारंटी बाध्यकारी है और उन्हें चीन के बैंकों को गारंटी के रूप में 71,69,17,681.51 डॉलर (करीब 54 अरब 48 करोड़ 48 हजार रुपये) चुकाना ही होगा। उन्हें पैसे चुकाने के लिए 21 दिनों का वक्त दिया गया है।