SBI YONO के करोड़ों यूजर्स को मिलेग शॉपिंग पर 50 फीसदी तक डिस्काउंट, जानें बैंक के इस प्लान के फायदे

बिजनेस डेस्क। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के बैंकिंग एंड लाइफस्टाइल डिजिटल प्लेटफॉर्म योनो (YONO) ऐप के यूजर्स को खरीददारी पर काफी ज्यादा डिस्काउंट मिल जा रहा है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने योनो सुपर सेविंग डेज (YONO Super Saving Days) योजना का ऐलान किया है। इसमें 4 से 7 फरवरी तक योनो ऐप के यूजर्स को शॉपिंग पर 50 फीसदी तक का डिस्‍काउंट मिलने जा रहा है। इस स्कीम के तहत योनो ऐप यूजर्स को और भी कई तरह की सुविधाएं मिलेंगी। जानें इनके बारे में।
(फाइल फोटो)

Asianet News Hindi | Published : Feb 3, 2021 2:31 PM IST / Updated: Feb 03 2021, 08:04 PM IST
15
SBI YONO के करोड़ों यूजर्स को मिलेग शॉपिंग पर 50 फीसदी तक डिस्काउंट, जानें बैंक के इस प्लान के फायदे
एसबीआई (SBI) के योनो ऐप के करीब 3.45 करोड़ से ज्यादा यूजर्स को इस ऑफर का फायदा मिल सकता है। योनो ने इसके लिए अमेजन (Amazon), ओयो (OYO), सैमसंग (Samsung) और यात्रा (Yatra) सहित 100 से ज्‍यादा ऑनलाइन बिजनेस प्लेटफॉर्म के साथ साझेदारी की है। योनो सुपर सेविंग डेज में ओयो के होटलों में बुकिंग पर 50 फीसदी तक की छूट मिल सकती है। वहीं, यात्रा डॉट कॉम से फ्लाइट बुकिंग कराने पर 10 फीसदी की छूट मिलेगी।
25
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की इस स्कीम के तहत सैमसंग मोबाइल और टैबलेट की खरीद पर 15 फीसदी की छूट मिलेगी। वहीं, पेपरफ्राई (Pepperfry) से फर्नीचर खरीदने पर 7 फीसदी की एक्स्ट्रा छूट मिलेगी।
35
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की इस स्कीम में अमेजन (Amazon) से चुनिंदा कैटेगरी की खरीददारी पर 20 फीसदी तक कैशबैक मिलेगा। इसके अलावा, दूसरे प्रोडक्ट्स की खरीद पर भी डिस्काउंट दिया जा रहा है।
45
एसबीआई के एमडी (रिटेल एंड डिजिटल बैंकिंग) सीएस सेट्टी ने कहा है कि योनो सुपर सेविंग डेज स्कीम के तहत कस्टमर्स को खरीदारी पर अच्छे ऑफर और छूट मिलेगी इस शॉपिंग कार्निवाल को योनो यूजर्स के लिए ही खास तौर पर डिजाइन किया गया है।
55
बता दें कि सिर्फ 3 साल में स्टेट बैंक के योनो के 7.4 करोड़ डाउनलोड (YONO Downloads) हो गए हैं। वहीं, इसके 3.45 करोड़ से ज्‍यादा रजिस्टर्ड यूजर्स हैं। फिलहाल, इससे और भी ज्यादा संख्या में यूजर्स जुड़ते जा रहे हैं। उम्मीद है कि स्टेट बैंक की इस स्कीम से कस्टमर्स को काफी फायदा होगा।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos