बिजनेस डेस्क। कोरोना महामारी की वजह से बैंकों से लोन लेने वालों को मोरेटोरियम की सुविधा दी गई थी। इस सुविधा के तहत उन्हें ईमएआई (EMI) जमा करने से छूट मिली थी। इस सुविधा की अवधि भी बढ़ाई गई। लेकिन अब रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने यह साफ कर दिया है कि इस सुविधा को आगे नहीं बढ़ाया जा सकता है। इसलिए लोन लेने वालों को ईएमआई देनी होगी। वहीं, कोरोनावायरस महामारी और लॉकडाउन के असर से लोगों के सामने रुपए-पैसों की परेशानी बनी हुई है। रिजर्व बैंक ने यह भी कहा था कि कस्टमर्स को सुविधा देने के लिए बैंक लोन की रिस्ट्रक्चरिंग की योजना बना सकते हैं। अब अपने ग्राहकों को सुविधा देने के लिए देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) लोन रिस्ट्रक्चरिंग के लिए नए प्लेटफॉर्म की शुरुआत करने जा रहा है।
(फाइल फोटो)