बिजनेस डेस्क। फेस्टिव सीजन में ज्यादातर ई-कॉमर्स कंपनियां (E-Commerce Companies) कई तरह के ऑफर लेकर आई हैं। फ्लिपकार्ट (Flipkart) और अमेजन (Amazon) जैसी दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनियों के अलावा भी कई रिटेल स्टोर भी नो कॉस्ट ईमएआई (No Cost EMI) के साथ आकर्षक ऑफर और छूट दे रहे हैं। ये कंपनियां नो कॉस्ट ईएमआई ऑफर के लिए बैंकों से गठजोड़ करती हैं। नो कॉस्ट ईएमआई ऑप्शन के तहत सामान खरीदने से क्या कस्टमर्स को फायदा होता है या उन्हें नुकसान उठाना पड़ता है, इसे जानना जरूरी है। सच्चाई तो यह है कि ऐसे लोगों की संख्या बहुत ज्यादा है, जिन्हें नो कॉस्ट ईएमआई का मतलब ही पता नहीं है। इसलिए इसके बारे में जानना जरूरी है।
(फाइल फोटो)