बिजनेस डेस्क। दुनिया के 10 टॉप अमीरों में 7वें स्थान पर अपना नाम दर्ज करा चुके मुकेश अंबानी के कारोबारी साम्राज्य का लगातार विस्तार होता जा रहा है। जियो प्लेटफॉर्म्स में भारी-भरकम निवेश के बाद रिलायंस ने जियोमार्ट की शुरुआत कर रिटेल के कारोबार में जहां कदम बढ़ाया है, वहीं अब रिलायंस जियो पेट्रोल पंप खोलने जा रही है। जानकारी के मुताबिक, रिलायंस के पेट्रोल पंपों का नाम जियो बीपी (Jio-BP) होगा। रिलायंस ने इसके लिए ब्रिटिश पेट्रोलियम से डील की है। यह डील एक अरब डॉलर की है। रिलायंस के साथ जुड़ कर कोई भी जियो पेट्रोल पंप खोल सकता है और अच्छी कमाई कर सकता है।