दूसरा तरीका: PFMS पोर्टल पर देखें
सरकार द्वारा डायरेक्ट बेनेफिट ट्रांसफर (DBT) भुगतान के लिए शुरू किए गए PFMS पोर्टल पर भी जनधन खातों के बैलेंस के बारे में पता लगा सकते हैं।
इसके लिए खाताधारक https://pfms.nic.in/NewDefaultHome.aspx# वेबसाइट पर क्लिक करें।
उसके बाद यहां एक विकल्प होगा नो योर पेमेंट, जहां क्लिक करें। उसके बाद एक नया पेज खुल जाएगा। वहां सबसे पहले अपने बैंक का नाम लिखें और इसके बाद अकाउंट नंबर दो बार डालें और नीचे कैप्चा कोड डालकर सर्च करें। जिसके बाद पूरी जानकारी यहां दिखने लगेगी।