बिजनेस डेस्क। पब्लिक प्रोविडेंट फंड में जमा पैसा किसी भी कर्मचारी के आड़े वक्त पर बहुत काम आता है। वैसे तो सेवा की समाप्ति के बाद यह फंड कोई भी कर्मचारी निकाल सकता है और नौकरी में रहने के दौरान जरूरत पड़ने पर इससे कर्ज भी लिया जा सकता है, लेकिन इस फंड में निवेश कर के भी अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है। अगर देश के सबसे बड़े स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) में PPF अकाउंट खोल कर उसमें निवेश किया जाए, तो काफी बढ़िया रिटर्न हासिल किया जा सकता है। स्टेट बैंक में पीपीएफ अकाउंट में छोटी बचत योजना काफी पॉपुलर हो रही है।