बिजनेस डेस्क। अगर आपने जनधन अकाउंट खुलवा रखा है, तो कई तरह की सुविधाएं ले सकते हैं। यह खाता खास तौर पर उन लोगों के लिए खुलवाने की व्यवस्था की गई है, जिनकी आमदनी कम है। प्रधानमंत्री जनधन योजना (Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana) उन लोगों के लिए शुरू की गई है, जिनका कोई बैंक अकाउंट नहीं है। बैंक अकाउंट नहीं होने पर गरीबों के लिए शुरू की गई सरकार की योजनाओं का लाभ नहीं लिया जा सकता है। इस योजना का मकसद देश के तमाम गरीबों को बैंकिंग सिस्टम से जोड़ना है, ताकि वे सरकारी योजनाओं का फायदा तो उठा ही सकें, जनधन खाते में अपनी बचत भी जमा कर सकें। जिन लोगों ने जनधन खाता खुलवा रखा है, वे जरूरत पड़ने पर इस खाते से कोई बैलेंस नहीं होने पर भी 5000 रुपए तक अमाउंट निकाल सकते हैं। जानें इस योजना के बारे में।
(फाइल फोटो)