बिजनेस डेस्क। हर आदमी चाहता है कि रिटायरमेंट के बाद उसकी जिंदगी आराम से बीते। यह तभी संभव है जब उसके पास अच्छी-खासी बचत हो। आजकल नियमित पेंशन का ऑप्शन ज्यादातर नौकरियों में नहीं रह गया है। अक्सर एकमुश्त फंड मिल जाता है, जिसके जरिए लंबे समय तक गुजारा कर पाना मुश्किल होता है। ज्यादातर लोग रिटायरमेंट के बाद अपने बाल-बच्चों पर निर्भर हो जाते हैं। वे भी उनका बेहतर ख्याल नहीं रख पाते। इसलिए रिटायरमेंट को लेकर पहले से निवेश का ऐसा प्लान बनाना चाहिए, जिससे नियमित आमदनी हो सके। ऐसा तभी संभव है, जब आपके पास बड़ा फंड हो। पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) के जरिए इस तरह का फंड तैयार किया जा सकता है।
(फाइल फोटो)