अपनी किराना दुकान को 30 मिनट के अंदर बना सकते हैं ऑनलाइन स्टोर, जानें कौन-सा बैंक दे रहा है यह सुविधा

बिजनेस डेस्क। इस दीपावली पर कोई किराना स्टोर चलाने वाला दुकानदार चाहें तो बहुत ही आसानी से अपनी दुकान को ऑनलाइन स्टोर (Online Store) में बदल सकते हैं। इसके बाद ज्यादा सुविधाजनक और फायदे वाले ऑनलाइन कारोबार (Online Business) की शुरुआत की जा सकती है। यह पहल आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) ने शुरू की है आईसीआईसीआई बैंक ने इसके लिए डिजिटल स्टोर मैनेजमेंट प्लेटफॉर्म (DSMP) की शुरुआत की है। इसके जरिए आसानी से किसी ग्रॉसरी शॉप को ऑनलाइन स्टोर में बदला जा सकता है। ऐसा करने से दुकानदारों के साथ ही कस्टमर्स को भी काफी सुविधा होगी। ऑनलाइन बिजनेस से दुकानदारों की कमाई भी बढ़ेगी। जानें इस स्कीम के बारे में विस्तार से।
(फाइल फोटो)
 

Asianet News Hindi | Published : Nov 11, 2020 4:10 AM IST
15
अपनी किराना दुकान को 30 मिनट के अंदर बना सकते हैं ऑनलाइन स्टोर, जानें कौन-सा बैंक दे रहा है यह सुविधा

एक ऐप के जरिए बैंक दे रहा है यह सुविधा
ग्रॉसरी स्टोर को ऑनलाइन शॉप में बदने की यह सुविधा आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) एक ऐप (App) के जरिए दे रहा है। इस ऐप का नाम ईजीस्‍टोर मोबाइल ऐप (EazyStore Mobile App) है। इसके जरिए सिर्फ 30 मिनट में दुकान को ऑनलाइन स्टोर में बदला जा सकता है। 
(फाइल फोटो)
 

25

इस प्‍लेटफॉर्म  से क्या मिलेगी सुविधा
डिजिटल स्टोर मैनेजमेंट प्लेजफॉर्म (DSMP) के जरिए दुकानदार बिलिंग से लेकर पीओएस (PoS), क्‍यूआर कोड (QRCode) या पेमेंट लिंक्‍स (Payment Links) से मिलने वाले पेमेंट्स को मैनेज कर सकता है। इसके जरिए ऑनलाइन स्‍टोर (Online Store) से संबंधित सभी कामों को  आसानी से किया जा सकता है। इस प्लेटफॉर्म पर ऑनलाइन बिजनेस से जुड़ी हर तरह की सुविधा दुकानदारों को मिलेगी।
(फाइल फोटो) 
 

35

दुकानदार कर सकता है ऐप के लिए अप्लाई
आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) के मुताबिक, कोई भी दुकानदार ईजीस्‍टोर मोबाइल ऐप (EazyStore Mobile App) के जरिए  पीओएस (PoS) मशीन के लिए अप्लाई करते वक्त डिजिटल स्टोर मैनेजमेंट प्लेटफॉर्म (DSMP) के लिए भी अप्लाई कर सकता है। डिजिटल प्लेटफॉर्म में 3 ऐप दिए गए हैं।  इनमें ईजीस्‍टोर मोबाइल ऐप (EazyStore Mobile App) के जरिए जहां दुकानदार 30 मिनट के अंदर अपनी दुकान को ऑनलाइन स्‍टोर में बदल सकता है, वहीं, ईजीबिलिंग ऐप (EazyBilling App) के जरियए यूपीआई या डेबिट-क्रेडिट कार्ड से किए गए पेमेंट्स का रिकॉर्ड रख सकता है। दुकानदार इस ऐप से इंवेंट्री और ऑर्डर भी मैनेज कर सकता है।
(फाइल फोटो) 
 

45

ऐप से और क्या मिलेंगी सुविधाएं
ईजीबिलिंग ऐप (EazyBilling App) में सेल्‍स, प्रॉफिट, जीएसटी के अलावा कई तरह की रिपोर्ट तैयार करने का ऑप्शन मिलेगा। वहीं, तीसरे ईजीसप्‍लाई ऐप (EazySupply App) के जरिए दुकानदार अपने थोक विक्रेता या डिस्‍ट्रीब्‍यूटर को ऑनलाइन ऑर्डर भेज सकता है। इससे दुकानदार के साथ ही कस्टमर्स के समय की भी बचत होगी। साथ ही, छोटे दुकानदारों को सप्‍लायर की तरह से मिलने वाले कई तरह के प्रमोशन और डिस्‍काउंट स्‍कीम (Discount Schemes) का भी फायदा मिलेगा। इससे दुकानदारों को नए कस्टमर्स तक पहुंचने में आसानी भी होगी।
(फाइल फोटो) 
 

55

1 करोड़ किराना दुकानों को ऑनलाइन स्‍टोर में बदलने की है योजना
आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) का कहना है कि कोरोनावायरस महामारी के इस दौर में कस्टमर्स अपनी रोजमर्रा की जरूरतों का सामान खरीदने के लिए कॉन्‍टैक्‍टलेस, आसान और डिजिटल शॉपिंग को ज्यादा बेहतर मान रहे हैं। ऐसे में, इस तरह के प्‍लेटफॉर्म की बहुत ज्‍यादा जरूरत महसूस की जा रही थी। बैंक का कहना है कि इस नए प्‍लेटफॉर्म की मदद से दुकानदारों को बिना ज्‍यादा परेशानी के अपनी किराना दुकान को मॉडर्न डिजिटल स्‍टोर में बदलने में मदद मिलेगी। बैंक की योजना इस नए प्‍लेटफॉर्म के जरिये 1 करोड़ किराना दुकानों को ऑनलाइन स्‍टोर में बदलने की है।
(फाइल फोटो) 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos