ऐप से और क्या मिलेंगी सुविधाएं
ईजीबिलिंग ऐप (EazyBilling App) में सेल्स, प्रॉफिट, जीएसटी के अलावा कई तरह की रिपोर्ट तैयार करने का ऑप्शन मिलेगा। वहीं, तीसरे ईजीसप्लाई ऐप (EazySupply App) के जरिए दुकानदार अपने थोक विक्रेता या डिस्ट्रीब्यूटर को ऑनलाइन ऑर्डर भेज सकता है। इससे दुकानदार के साथ ही कस्टमर्स के समय की भी बचत होगी। साथ ही, छोटे दुकानदारों को सप्लायर की तरह से मिलने वाले कई तरह के प्रमोशन और डिस्काउंट स्कीम (Discount Schemes) का भी फायदा मिलेगा। इससे दुकानदारों को नए कस्टमर्स तक पहुंचने में आसानी भी होगी।
(फाइल फोटो)