ऐसे पूरा कर सकते हैं अपने घर का सपना, खाते में 1500 रुपए होने पर भी यह बैंक दे रहा है लोन

बिजनेस डेस्क। हर आदमी का सपना होता है कि उसके पास अपना घर हो। लेकिन आज जिस तरह से महंगाई बढ़ रही है और लोगों की आमदनी कम होती जा रही है, उसे देखते हुए बहुत कम लोग अपने इस सपने को पूरा कर पाते हैं। ज्यादातर लोग कुछ सालों में किराए के रूप में इतनी ज्यादा रकम चुका देते हैं, जितने में आसानी से घर खरीदा जा सकता है। लेकिन लोगों के पास एकमुश्त चुकाने के लिए इतना पैसा नहीं रहता। वहीं, कम आमदनी वाले लोग किस्त पर घर खरीद पाने में भी असमर्थ होते हैं। इसे देखते हुए आईसीआईसीआई होम फाइनेंस (ICICI Home Finance) ने एक सस्ती लोन योजना को शुरू किया है। जानें इसके बारे में। 
(फाइल फोटो)

Asianet News Hindi | Published : Sep 17, 2020 4:25 AM IST
16
ऐसे पूरा कर सकते हैं अपने घर का सपना, खाते में 1500 रुपए होने पर भी यह बैंक दे रहा है लोन

क्या है यह स्कीम
आईसीआईसीआई होम फाइनेंस (ICICI Home Finance) ने इस स्कीम की घोषणा बुधवार, 16 सितंबर को की है। इस स्कीम का नाम 'अपना घर ड्रीम्ज' (Apna Ghar Dreamz) है। यह योजना उन लोगों के लिए है, जो असंगठित क्षेत्र में काम कर रहे हैं और जिनकी आमदनी कम है।
(फाइल फोटो)
 

26

कितना मिलेगा लोन
'अपना घर ड्रीम्ज' (Apna Ghar Dreamz) स्कीम के तहत 5 लाख रुपए और इससे ज्यादा का भी लोन लिया जा सकता है। 5 लाख रुपए का लोन लेने के लिए बैंक खाते में कम से कम 1500 रुपए का बैलेंस होना चाहिए, वहीं इससे ज्यादा रकम का लोन लेने के लिए अकाउंट में 3000 रुपए होने चाहिए।
(फाइल फोटो)
 

36

क्या मिलेंगे लाभ
आईसीआईसीआई होम फाइनेंस (ICICI Home Finance) का कहना है कि इसके तहत कस्टमर प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) के सभी लाभ ले सकते हैं।  इससे असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले लोगों का अपने घर का सपना पूरा हो सकता है।
(फाइल फोटो)

46

सब्सिडी योजना
बैंक ने सब्सिडी के तहत इस योजना की शुरुआत की है। यह लोन योजना निम्न आय वर्ग व आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों (ईडब्ल्यूएस, एलआईजी) और मध्यम आय समूहों (एमआईजी - I और II) के लिए  क्रेडिट-लिंक्ड सब्सिडी योजना (CLSS) है।
(फाइल फोटो)
 

56

ज्यादा डॉक्युमेंट्स की जरूरत नहीं
इस होम लोन को लेने के लिए बहुत डॉक्युमेंट्स की जरूरत नहीं है। इसके लिए सिर्फ पैन कार्ड, आधार कार्ड और पिछले छह महीने के बैंक स्टेटमेंट को दिखाना होगा।
(फाइल फोटो)

66

किसे मिल सकता है यह लोन
आईसीआईसीआई होम फाइनेंस (ICICI Home Finance) का कहना है कि इस स्कीम के तहत असंगठित क्षेत्र में काम करने वालों को ही होम लोन मिल सकता है। इनमें कारपेंटर्स, प्लम्बर्स, इलेक्ट्रिशियन, टेलर्स, मकानों में सफेदी का काम करने वाले, ऑटो मैकेनिक, मैन्युफैक्चरिंग मशीन ऑपरेटर्स, कम्प्यूटर मैकेनिक,  RO रिपेयर करने वाले टेक्नीशियन और छोटे व्यवसायी लोन ले सकते हैं। 
(फाइल फोटो)

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos