बिजनेस डेस्क। आम तौर पर लोग घरों में या बैंकों के लॉकर में सोने के गहने रखते हैं। अब सुरक्षा के लिहाज से लॉकर में गोल्ड के रखने का प्रचलन बढ़ा है। लॉकर में गोल्ड सुरक्षित तो रहता है, लेकिन उस पर किसी तरह का कोई लाभ नहीं मिलता है। वहीं, इसके लिए बैंक चार्ज भी वसूलते हैं। अब रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने गोल्ड मोनेटाइजेश स्कीम (Gold Monetization Scheme) शुरू की है। इस स्कीम ते तहत बैंकों में सोना रख कर अच्छा-खासा ब्याज कमाया जा सकता है। इसके साथ ही इस पर कई तरह के टैक्स की छूट का लाभ भी मिलता है। जानें इस स्कीम के बारे में।
(फाइल फोटो)