एक से ज्यादा बैंक अकाउंट रखने से हो सकता है नुकसान भी, जानें क्या करें

बिजनेस डेस्क। आजकल ज्यादातर लोगों के कई बैंक अकाउंट होते हैं। व्यवसाय से जुड़े लोगों को अक्सर कई बैंकों में अकाउंट खुलवाना पड़ता है। वहीं, वे लोग जो प्राइवेट सेक्टर में काम करते हैं और जल्दी-जल्दी नौकरी बदलते हैं, उनके कई बैंक अकाउंट हो जाते हैं। हर संस्थान अलग-अलग बैंकों में सैलरी अकाउंट खुलवाता है। ऐसे में, किसी सैलरी अकाउंट में 3 महीने तक सैलरी नहीं आती है, तो वह अपने आप सेविंग अकाउंट में बदल जाता है। फिर उस अकाउंट को जारी रखने के लिए आपको मिनिमम बैलेंस उसमें रखना पड़ता है। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो बैंक आपसे पेनल्टी वसूल करता है और खाते से रकम कट जाती है। इससे आपका नुकसान होता है। जानें इससे बचने के लिए क्या करें।

Asianet News Hindi | Published : Aug 15, 2020 6:41 AM IST / Updated: Aug 15 2020, 12:13 PM IST
18
एक से ज्यादा बैंक अकाउंट रखने से हो सकता है नुकसान भी, जानें क्या करें

 गैरजरूरी अकउंट को बंद करा दें
अगर आप किसी बैंक अकाउंट का इस्तेमाल नहीं करते हैं, तो उसे बंद करा देना एक बेहतर ऑप्शन है। इससे आप कई तरह की परेशानियों से बच सकते हैं। बैंक का खाता बंद कराने पर उससे जुड़े सभी जरूरी डॉक्युमेंट्स को डी-लिंक कराना होता है। बैंक के खाते से निवेश, लोन, क्रेडिट कार्ड इन्श्योरेंस से संबंधित पेमेंट लिंक होते हैं। 

28

कई खाता होने से हो सकती परेशानी
अगर आपका कई बैंकों में खाता है, जिनमें कुछ का इस्तेमाल आप नही कर रहे हैं, तो भी इनकम टैक्स देते वक्त आपको अपने हर बैंक खाते से जुड़ी जानकारी देनी पड़ती है। इसके साथ सभी बैंकों स्टेटमेंट भी लगाना पड़ता है, जो एक परेशानी वाला काम है। 

38

मिनिमम बैलेंस मेंटेन करने से होता है नुकसान
अगर आपके पास 4 बैंक खाते हैं, तो सबमें मिनिमम बैलेंस 10 हजार होना चाहिए। इस पर आपको 4 फीसदी की दर से सालाना ब्याज मिलेगा। वहीं, अगर आप इन गैरजरूरी खातों को बंद कर कर उस रकम का म्यूचुअल फंड में निवेश कर देते हैं, तो आपको कम से कम 10 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है। 
 

48

कैसे बंद कर सकते हैं खाता
बैंक का खाता बंद करने के लिए अकाउंट क्लोजर फॉर्म भरना पड़ता है। यह फॉर्म बैंक में ही मिलता है। इसके साथ ही डी-लिंकिंग खाता फॉर्म भी भरना पड़ सकता है। 

58

बतानी पड़ती है वजह
अकाउंट क्लोज करने के लिए इसकी वजह भी बतानी पड़ती है। अगर जॉइंट अकाउंट खाता है, तो फॉर्म पर सभी खाताधारकों का सिग्नेचर होना जरूरी है। खाता बंद कराने की ऑनलाइन प्रॉसेस नहीं है। इसके लिए बैंक की ब्रांच में जाना होगा। 
 

68

दूसरे खाते की देनी होगी जानकारी
इसके अलावा, आपको एक दूसरा फॉर्म भी भरना होगा जिसमें उस खाते की जानकारी देनी होगी, जिसमें बंद किए जाने वाले अकाउंट का पैसा ट्रांसफर कराना चाहते हैं। 

78

लगता है अकाउंट क्लोजर चार्ज
खाता खोलने के 14 दिन के भीतर उसे बंद कराने पर किसी तरह का कोई चार्ज नहीं देना होता है। खाता खोलने के 14 दिन बाद से लेकर 1 साल पूरा होने पहले खाता बंद कराने पर अकाउंट क्लोजर चार्ज देना पड़ता है। 1 साल से ज्यादा पुराने खाते को बंद कराने पर कोई चार्ज नहीं लगता है। 

88

क्या दस्तावेज देने पड़ते हैं
खाता बंद कराने के लिए बैंक की नहीं इस्तेमाल की गई चेक बुक और डेबिट कार्ड को जमा करना पड़ता है। खाते में पड़े पैसे का भुगतान नकद में सिर्फ 20 हजार तक ही हो सकता है। आप चाहें तो रकम किसी दूसरे बैंक अकाउंट में भी ट्रांसफर करवा सकते हैं। अगर आपके खाते मे ज्यादा पैसा जमा है तो क्लोजर प्रॉसेस शुरू करने के पहले उसे दूसरे अकाउंट में ट्रांसफर करवा लें। अकाउंट का अंतिम स्टेटमेंट अपने पास रखें, जिसमें खाता बंद करने का जिक्र हो।   

   

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos