5 हजार रुपए तक हर महीने मिलती है पेंशन, दो करोड़ से ज्यादा लोगों को फायदा; बदल गया है ये नियम

बिजनेस डेस्क। भारत सरकार की अटल पेंशन योजना में बड़ा बदलाव हुआ है। पेंशन फंड रेग्युलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी ने इस स्कीम में जो बदलाव किए हैं, उसका फायदा 2 .28 करोड़ से ज्यादा लोगों को मिलेगा। नए नियमों के तहत इस पेंशन योजना के सब्सक्राइबर्स साल में कभी भी एक बार पेंशन राशि को घटा या बढ़ा सकते हैं। यह सब्सक्राइबर्स के इनकम घटने-बढ़ने के आधार पर हो सकता है। 
 

Asianet News Hindi | Published : Jul 7, 2020 4:48 AM IST / Updated: Jul 07 2020, 10:23 AM IST
17
5 हजार रुपए तक हर महीने मिलती है पेंशन, दो करोड़ से ज्यादा लोगों को फायदा; बदल गया है ये नियम

पीएफआरडीए ने बैंकों को दिया निर्देश
पेंशन फंड रेग्युलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (PFRDA) ने सभी बैंकों को साल में किसी भी समय पेंशन राशि घटाने या या बढ़ाने की प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश दिया है। यह सुविधा 1 जुलाई, 2020 से प्रभावी हो चुकी है। 

27

पहले सिर्फ अप्रैल में थी सुविधा
पहल यह सुविधा अप्रैल महीने में ही मिलती थी। साल में सिर्फ अप्रैल महीने में ही सब्सक्राइबर्स पेंशन की राशि में बदलाव कर सकते थे। पीएफआरडीए ने सूचना जारी कर के कहा है कि अब सब्सक्राइबर्स साल में कभी भी एक बार अपनी पेंशन राशि में बदलाव कर सकते हैं। नए नियम के मुताबिक, सब्सक्राइबर्स अपनी इनकम के हिसाब से पेंशन प्लान में बदलाव कर सकेंगे।  

37

ऑटो डेबिट की सुविधा शुरू
1 जुलाई, 2020 से अटल पेंशन योजन में कॉन्ट्रिब्यशन के लिए ऑटो डेबिट की सुविधा फिर शुरू कर दी गई है। कोरोना महामारी के दौरान सब्सक्राइबर को राहत देने के लिए 11 अप्रैल को सर्कुलर जारी कर अथॉरिटी ने 30 जून, 2020 तक ऑटो डेबिट फैसिलिटी पर रोक लगा दी थी। 

47

नहीं लगेगी पेनल्टी
मौजूदा व्यवस्था के तहत अगर अप्रैल से अगस्त के बीच के नहीं जमा किए गए अंशदान सब्सक्राइबर के सेविंग अकाउंट से 30 सितंबर, 2020 तक कट जाते हैं, तो उन्हें किसी तरह की पेनल्टी नहीं देनी होगी। 

57

क्या है अटल पेंशन योजना
अटल पेंशन योजना कम आय वर्ग के लोगों को ध्यान में रख कर साल 2015 में शुरू की गई थी। इसका संचालन पेंशन फंड रेग्युलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी की ओर से किया जाता है। 

67

कौन जुड़ सकता है इस स्कीम से
इस स्कीम से 18 से 40 साल तक का कोई भी भारतीय नागरिक जुड़ सकता है। इसके लिए किसी बैंक या पोस्ट ऑफिस में सेविंग अकाउंट होना चाहिए।

77

कितनी मिलती है पेंशन
इस स्कीम में सब्सक्राइबर के 60 साल के हो जाने के बाद 1000 रुपए से 5000 रुपए की बीच पेंशन मिलती है। इसके लिए अलग-अलग उम्र के हिसाब से अंशदान करना पड़ता है। अगर कोई 21 साल की उम्र में 5000 रुपए की पेंशन के लिए इस योजना से जुड़ता है, तो उसे हर महीने 210 रुपए का अंशदान करना होगा। उम्र बढ़ने के साथ मासिक अंशदान की राशि भी बढ़ती ही जाती है। 
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos