1 अप्रैल से बदलने जा रहे हैं ये 10 नियम, जानें इनका आप पर क्या हो सकता है असर

बिजनेस डेस्क। 1 अप्रैल से नए वित्त वर्ष की शुरुआत होने जा रही है। इस वित्त वर्ष में सरकार ने कई नियमों में बदलाव किया है, जिसका असर नौकरीपेशा से लेकर बिजनेस करने वालों और आम आदमी पर पड़ेगा। जिन नियमों में बदलाव किए गए हैं, उनमें पीएफ (PF) पर टैक्स, डीए (DA), आईटीआर (ITR) और इनकम टैक्स (Income Tax) से जुड़े नियम शामिल हैं। 1 अप्रैल से EPF में ज्यादा पैसा कटवाने पर टैक्स लगाने का प्रावधान किया गया है। वहीं, बजट में की गई घोषणाओं के मुताबिक, 75 साल से ज्यादा उम्र वाले लोगों को इस बार इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने से राहत दी गई है। वहीं, जो लोग इनकम टैक्स रिटर्न फाइल नहीं करते हैं, उन पर कड़ी कार्रवाई करने का फैसला लिया गया है। जानें नियमों और उनके असर के बारे में।
(फाइल फोटो)
 

Asianet News Hindi | Published : Mar 31, 2021 7:21 AM IST / Updated: Mar 31 2021, 01:05 PM IST

110
1 अप्रैल से बदलने जा रहे हैं ये 10 नियम, जानें इनका आप पर क्या हो सकता है असर
नए नियम के मुताबिक, 1 वित्त वर्ष में ईपीएफ में 2.5 लाख रुपए तक का निवेश ही टैक्स फ्री होगा। 1 अप्रैल 2021 से सालाना 2.5 लाख रुपए से ज्यादा कॉन्ट्रिब्यूशन करने पर ब्याज के रूप में कमाई होगी, उस पर टैक्स देना होगा। इसकी घोषणा बजट में की गई थी। (फाइल फोटो)
210
नए नियम के अनुसार, 75 साल से ज्यादा उम्र के सीनियर सिटिजन्स को इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करने से छूट दी गई है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2021 पेश करते हुए इसकी घोषणा की थी। (फाइल फोटो)
310
1 अप्रैल से पैन कार्ड और आधार कार्ड लिंक कराना जरूरी हो गया है। पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक नहीं करने पर पेनल्टी लेने के साथ पैन नंबर भी इनवैलिड हो जाएगा। पैन और आधार लिंक होने के बाद कोई निवेश या आय छुपा पाना संभव नहीं होगा। (फाइल फोटो)
410
केंद्र सरकार ने इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने को बढ़ावा देने के लिए टीडीएस (TDS) के नियमों को सख्त कर दिया है। इसके लिए सरकार ने इनकम टैक्स एक्ट में सेक्शन 206AB को जोड़ा है। नए नियम के मुताबिक, आईटीआर फाइल नहीं करने पर 1 अप्रैल, 2021 से दोगुना टीडीएस देना होगा। वहीं, जिन लोगों ने इनकम टैक्स रिटर्न फाइल नहीं किया है, उन पर टैक्स कलेक्शन ऐट सोर्स (TCS) भी ज्यादा लगेगा। (फाइल फोटो)
510
पोस्ट ऑफिस अकाउंट से पैसा निकालने और जमा करने पर अब चार्ज देना होगा। अगर आपका अकाउंट इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (IPPB) में है, तो 1 अप्रैल से पैसे जमा करने या निकालने के अलावा आधार आधारित पेमेंट सिस्टम पर भी चार्ज देना होगा। यह चार्ज फ्री ट्रांजैक्शन लिमिट के खत्म होने के बाद लिया जाएगा। (फाइल फोटो)
610
केंद्र सरकार ने कोविड-19 (COVID-19) महामारी के चलते ट्रैवल लीव कन्सेशन (LTC) योजना में छूट की घोषणा की थी। ट्रैवल लीव कन्सेशन (LTC) कैश वाउचर स्कीम नए वित्त वर्ष में लागू हो जाएगी। सरकार ने पिछले साल उन लोगों के लिए इस योजना की घोषणा की थी, जो कोरोनावायरस के चलते यात्रा पर लगे प्रतिबंधों की वजह से इसका फायदा नहीं ले सके थे। (फाइल फोटो)
710
कर्मचारियों की सुविधा के लिए और इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की प्रॉसेस को आसान बनाने के लिए टैक्सपेयर्स को अब 1 अप्रैल 2021 से प्री-फील्ड आईटीआर फॉर्म मुहैया कराया जाएगा। इससे आईटीआर फाइल करना आसान हो जाएगा। (फाइल फोटो)
810
पंजाब नेशनल बैंक ने कहा है कि ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स और यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया की पुरानी चेकबुक और आईएफएससी कोड सिर्फ 31 मार्च तक ही काम करेंगे। इसके बाद बैंक से नया कोड और चेकबुक लेना होगा। (फाइल फोटो)
910
पेंशन फंड रेग्युलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (PFRDA) ने पेंशन फंड मैनेजर (PFM) को अपने ग्राहकों को 1 अप्रैल से उच्च शुल्क लेने की अनुमति दी है। इस कदम से इस सेक्टर में ज्यादा विदेशी निवेश संभव हो सकता है। (फाइल फोटो)
1010
1 अप्रैल से नया वेज रूल लागू हुोगा और सैलरी में बदलाव होंगे। नए वेज कोड के मुताबिक, इन हैंड मिलने वाली सैलरी में वेतन का हिस्सा 50 फीसदी होना चाहिए। बेसिक सैलरी, महंगाई भत्ता और रिटेनिंग अलाउंस को मिलाकर मिलने वाली सैलरी कुल सैलरी का आधा होना चाहिए। (फाइल फोटो)
Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos