बिजनेस डेस्क। कोरोनावायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) के चलते इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करने की डेट कई बार बढ़ाई गई। अब असेसमेंट ईयर 2020-21 के लिए आईटीआर (Income Tax Return) फाइल करने की आखिरी तारीख 31 दिसंबर, 2020 तक बढ़ा दी गई है। ऐसे टैक्सपेयर्स जिनके अकाउंट्स का ऑडिट नहीं हुआ है, उनके लिए यह तारीख 31 जनवरी 2021 है। अपने टैक्स रिटर्न को फाइल करते समय कुछ बातों ध्यान देना बेहद जरूरी होता है। बहुत से लोग आईटीआर फाइल करने में जल्दबाजी करते हैं। इससे कुछ ऐसी गलतियां हो जाती हैं, जिनसे आगे चल कर परेशानी का सामना करना पड़ता है। ऐसा होने पर इनकम टैक्स विभाग (Income Tax Department) से नोटिस भी मिल सकता है। इसलिए यह जानना जरूरी है कि ऐसी कौन-सी गलतियां हैं, जिनसे टैक्सपेयर्स को रिटर्न फाइल करते समय बचना चाहिए।
(फाइल फोटो)