बिजनेस डेस्क। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने रविवार को Indian Banks' Association (IBA) की 74वीं सालाना आम बैठक (AGM) को संबोधित किया। सीतारमण ने कहा कि देश की इकोनॉमी एक नई दिशा की ओर बढ़ रही है, जिस तरह इंडस्ट्री नए कदम उठा रहीं हैं, उससे कई नई चुनौतियां उत्पन्न हुई हैं। वित्तमंत्री ने कहा कि इससे ये साफ हो गया है कि देश में एसबीआई जैसे 4-5 बड़े बैंकों की जरुरत है। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि इकोनॉमी और इंडस्ट्री में हाल में आए बदलावों को देंखे तो जिस प्रकार से वास्तवकिताएं बदली हैं, उन्हें पूरा करने के लिए हमें बैंकिंग का विस्तार करने की जरूरत है।''