दुनिया की इस लिस्ट में भारत नंबर 1 है, इसके लिए मुकेश अंबानी और जियो को बोल सकते हैं थैंक्यू
मुंबई: दुनिया में भारत ही एक ऐसा देश है जहां सबसे सस्ता मोबाइल डेटा उपलब्ध है। यहां 1GB डेटा की कीमत औसतन 18.5 रुपये ( 0.26 डॉलर) है। केबल डॉट सीओ डॉट यूके (Cable.co.uk) नाम की एक वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार भारत में डेटा प्लान की कीमत सबसे कम है। पड़ोसी देश श्रीलंका में ये कीमत ( 0.78 डॉलर) मंगोलिया में डेटा प्लान की कीमत $ 0.82 डॉलर और म्यांमार में ये ($ 0.87 डॉलर बताई गई। हालांकि ये देश भी सस्ते डेटा प्लान देने वाले टॉप 10 देशों में हैं।
Asianet News Hindi | Published : Feb 16, 2020 10:09 AM IST / Updated: Feb 16 2020, 04:09 PM IST
दुनिया भर में 1GB मोबाइल डेटा की लागत की तुलना करने के लिए 230 देशों में 6,313 मोबाइल डेटा प्लान का विश्लेषण करने के बाद सर्वे किया गया था। यूएस और यूके जैसे विकसित देशों को क्रमशः 1227 डॉलर और 6.66 डॉलर की लागत के 1GB मोबाइल डेटा के साथ क्रमशः 182 और 136 वें स्थान पर रखा गया है।
दुनिया भर में 1GB मोबाइल डेटा की लागत की तुलना करने के लिए 230 देशों में 6,313 मोबाइल डेटा प्लान का विश्लेषण करने के बाद सर्वे किया गया था। यूएस और यूके जैसे विकसित देशों को क्रमशः 1227 डॉलर और 6.66 डॉलर की लागत के 1GB मोबाइल डेटा के साथ क्रमशः 182 और 136 वें स्थान पर रखा गया है।
दिलचस्प बात यह है कि इस लिस्ट में किर्गिस्तान देश भी भारत जितना सस्ता डेटा दे रहा है। वहां 1GB डेटा की कीमत 0.27 डॉलर बताई गई। इसकी वजह कारण ये देश भारत के बाद दूसरे नंबर पर है। इसके बाद तीसरे और चौथे स्थान पर यूएसएसआर के पूर्व देश जैसे की कजाकिस्तान ($ 0.49) और यूक्रेन ($ 0.51) हैं। इस लिस्ट में रूस 12 वें नंबर है।
भारत में सस्ता डेटा उपलब्ध करवाने का श्रेय जियो कंपनी को जाता है। सितंबर 2016 में मुकेश अंबानी के टेलीकॉम वेंचर रिलायंस जियो लॉन्च किया गया था।
जियो (Jio) ने सबसे कम कीमत में डेटा प्लान मुहैया करवाया। इसके बाद बाकी दूसरी टेलिकॉम कंपनियों को भी अपनी दरों में कटौती करनी पड़ी। जियो ने पहले तीन महीनों में ग्राहकों को मुफ्त डेटा मुहैया करवाया था।