बिजनेस डेस्क। आम तौर पर बैंकों में सेविंग्स अकाउंट खोलने पर बहुत कम ब्याज मिलत है, लेकिन सेविंग्स अकाउंट खोले बिना काम नहीं चल सकता। आर्थिक मंदी के इस दौर में बैंकों के सेविंग्स अकाउंट में जमा राशि पर मिलने वाले ब्याज में कमी आई है। दरअसल, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने नीतिगत ब्याज दरों में कटौती की है, जिसके बाद बैंकों ने भी ब्याज दरों में कटौती की। फिर भी कुछ बैंक ऐसे हैं जो सेविंग्स अकाउंट पर 7 फीसदी की दर से ब्याज दे रहे हैं। इनमें कुछ बैंक छोटे स्तर के हैं और कुछ नए बैंक भी हैं। स्मॉल फाइनेंस बैंक भी सेविंग्स अकाउंट पर ज्यादा ब्याज दे रहे हैं। जानते हैं इनके बारे में।