LIC लाई अपनी खास पॉलिसी, रोज 121 रुपए जमा करने पर मिलेंगे बेटी की शादी के मौके पर मिलेंगे 27 लाख रुपए
बिजनेस डेस्क। भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) देश की सबसे बड़ी सरकारी बीमा कंपनी है। आम लोगों के फायदे के लिए एलआईसी समय-समय पर कई तरह की पॉलिसी लाती रहती है। अभी हाल ही में एलआईसी बेटियों के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए एक खास योजना लेकर आई है। इस योजना के तहत रोज बहुत कम राशि जमा कर बेटी की शादी के समय बड़ी रकम हासिल की जा सकती है। एलआईसी की इस योजना का नाम कन्यादान पॉलिसी (Kanyadan Policy) है। इस पॉलिसी में मेच्योरिटी पर एक बड़ी रकम मिलने के साथ ही डेथ बेनिफिट भी मिलता है। एलआईसी की योजना में निवेश करना हर लिहाज से बेहतर होता है। इसमें लगाया गया पैसा किसी भी हाल में डूब नहीं सकता, क्योंकि सरकार इस पर सॉवरेन गारंटी देती है। जानें इस योजना के बारे में विस्तार से। (फाइल फोटो)
एलआईसी की इस पॉलिसी को लेने के बाद अगर पॉलिसी होल्डर की किसी वजह से मृत्यु हो जाता है, तो परिवार को बाकी बचे प्रीमियम का भुगतान नहीं करना होता है। इस पॉलिसी को 25 साल तक के लिए लेने पर 22 साल तक ही प्रीमियम देना होता है। (फाइल फोटो)
एलआईसी की कन्यादान पॉलिसी 25 साल के लिए ली जा सकती है। इसमें 22 साल तक प्रीमियम जमा करना पड़ता है। इस पॉलिसी के तहत रोज 121 रुपए या महीने में करीब 3600 रुपए जमा करने पड़ते हैं। पॉलिसी लेने के बाद अग बीमाधारक की मृत्यु हो जाती है, तो परिवार को कोई प्रीमियम नहीं देना होता है। इस स्कीम में बेटी को पॉलिसी के बचे वर्षों के दौरान हर साल 1 लाख रुपए मिलते हैं। (फाइल फोटो)
एलआईसी की कन्यादान पॉलिसी पूरी होने पर नॉमिनी को 27 लाख रुपए मिलते हैं। यह पॉलिसी कम या ज्यादा प्रीमियम की भी ली जा सकती है। इसकी सबसे बड़ी खासियत लाइफ कवरेज का मिलना है। एलआईसी की जिन पॉलिसी में ज्यादा रिटर्न मिलता है, उनमें यह सुविधा कम होती है। (फाइल फोटो)
एलआईसी की कन्यादान पॉलिसी लेने के लिए न्यूनतम उम्र 30 साल होनी चाहिए। वहीं, जिस बेटी के नाम पर यह पॉलिसी ली जा रही है, उसकी उम्र कम से कम 1 साल होनी चाहिए। बेटी की उम्र ज्यादा उम्र होने पर भी यह पॉलिसी ली जा सकती है। (फाइल फोटो)
यह प्लान 25 के लिए मिलेगा, लेकिन प्रीमियम 22 साल ही देना होगा। बेटी की उम्र के हिसाब से पॉलिसी की समय सीमा घट जाएगी और प्रीमियम बढ़ जाएगा। (फाइल फोटो)