बिजनेस डेस्क। आज के समय में रिटायरमेंट के बाद आर्थिक सुरक्षा के लिए उपाय कर लेना बहुत जरूरी हो गया है। प्राइवेट सेक्टर में ज्यादातर नौकरियों में किसी तरह की कोई पेंशन नहीं मिलती है। वहीं, जो लोग निजी व्यवसाय और किसी कारोबार से जुड़े हैं, उने लिए भी भविष्य की आर्थिक सुरक्षा बेहद जरूरी है। इसके लिए सरकार की नेशनल पेंशन स्कीम में निवेश करना काफी अच्छा रहेगा। इस योजना में रिटायरमेंट की उम्र के बाद काफी बढ़िया रिटर्न मिलने लगता है। रिटायरमेंट फंड के लिए यह योजना काफी बेहतर मानी जा रही है। जानें इसके बारे में विस्तार से।